Posts

Showing posts with the label E-mail id

E-mail id

Image
                          Rajeev Tiwari Email ID Kaise Banaye? – जाने Gmail पर Email ID बनाना इन बेहद सरल तरीकों से! सभी काम आज ईमेल के द्वारा ही किये जाते है। इसके अलावा अगर हम कोई मोबाइल खरीदते है तो उसमें मोबाइल के सभी एप्लीकेशन को चलने के लिए भी हमारे पास ईमेल अकाउंट होना आवश्यक होता है। तो अगर आपको Email ID Banana Hai तो हम आपको हमारी इस पोस्ट में  Email ID Kaise Banaye  के बारे में बताने जा रहे है। आज Internetके इस युग में हर कोई अपनी Email ID Banana चाहता है, लेकिन कई लोगो को यह पता नहीं होता है कि कैसे अपनी Email ID Banani Hai इसलिए हमारी यह पोस्ट उन्ही के लिए है जो ईमेल आईडी कैसे बनाते हैं के बारे में जानना चाहते है। कुछ समय पहले की बात है Gmail अकाउंट सिर्फ उन यूजर के Invitations के द्वारा बना करता था जिनका अकाउंट पहले से ही गूगल के द्वारा Verified रहता था, आज की तारीख में ऐसा नहीं होता है, Google ने सभी को ईमेल आईडी अकाउंट बनाने का अधिकार दिया है। Email ID...