Posts

Showing posts with the label Tally Currency

Tally Currency

Image
                          Rajeev Tiwari Foreign currency in Tally इस पोस्ट में हम जानेगे की टैली में Multiple currency का प्रयोग कैसे करे | Foreign currency कई संगठनों में एक से अधिक करेंसी में ट्रांजेक्शन्स होते हैं। ऐसे ट्रांजक्शन को या तो बेस करेंसी (घरेलू मुद्रा) में अथवा फॉरेन करेंसी में रिकॉर्ड किया जाता है| ट्रांजक्शन को यदि बेस करेंसी में दर्ज किया गया है तो साथ में वह रेट भी रिकॉर्ड करना आवश्यक होगा जिस पर फॉरेन करेंसी का एक्सचेंज किया जाएगा। कई बार जब हम किसी फॉरेन करेंसी से संबंधित अकाउंट का बैलेंस व्यवस्थित रखते हैं तब हमेँ ट्रांजेक्शन को उसी फॉरेन करेंसी में ही दर्ज किए जाने की आवश्यकता होती है। टैली हमें बेस करेंसी के साथ ही फॉरेन करेंसी में भी वाउचर की प्रविष्टी किए जाने की सुविधा प्रदान करता है। Foreign currency in Tally टैली द्वारा बेस करेंसी शब्द का उपयोग उस करेंसी के लिए किया जाता है जिसमें हमारी अकाउंट बुक्स रखी जाती हैँ। प्रत्येक अकाउंट के लिए हमें कंपनी क्रिएशन स्क्रीन पर बेस करें...