Track Location

Rajeev Tiwari अपने मोबाइल लोकेशन ट्रैक कैसे करें? आज के टाइम में Mobile कि चोरी बहुत हो रही है और कोई भी व्यक्ति Mobile पाने पर वापिस देने का नाम ही नहीं लेता है और उसका हम पता भी नहीं कर पाते है। हम दो चार दिन तक घूमते रहते है और फिर हमे कोई नया Mobile लेना पड़ता है और चोरी हुआ Mobile वापिस ही नहीं आता है। अब हम बताएँगे की चोरी हुये Mobile number की Location कैसे जाने। वैसे तो आप इस application के बारे मे आप जानते ही है जिसका नाम है CM Locker. CM Locker मे एक ऐसा फिचर add किया गया है जो आप के Mobile को गुम होने के बाद में आपके Mobile की लोकेशन show कर सकता है। आज तक आपने इस application का प्रयोग Mobile को लोक करने के लिए ही इस्तेमाल किया है और अपनी पर्सनल application को लोक करने के लिए इसका प्रयोग मे लिया है. तो चलिये इस फिचर के बारे मे जाने कि कैसे Mobile चोरी होने के बाद में Mobile लोकेशन पता लगाते है। आप सोच रहे होंगे कि ये ऑप्शन कैसे ओपन हुआ तो आप को सोचने कि जरूरत...