
Rajeev Tiwari फेसबुक का इतिहास | Facebook History In Hindi Facebook History In Hindi फेसबुक, बहुप्रसिद्ध व चर्चित एक ऐसी सोशल नेटवर्किंग साइट है जिसने, अनगिनत लोगों को अपनों से मिलवाया है. फिर वह चाहे पुराने दोस्त हो, दूरदराज रहने वाले परिवार के सदस्य हो, या अन्य कोई करीबी जो दुनिया के किसी भी कोने मे हो, जिसे व्यक्ति ने सिर्फ याद ही किया हो, उसे भी Facebook के माध्यम से खोज सकते है. Facebook एक ऐसी सोशल साइट है जिसके, माध्यम से हर पल की खबर अच्छी हो या बुरी , मेसेज या पिक्चर के माध्यम से शेयर कर सकते है. बदलते वक्त के साथ Facebook ने खुद को बहुत Updated कर लिया है. जिस पर व्यक्ति को हर छोटी से छोटी बात, न्यूज़ रिपोर्ट, शॉपिंग आईडिया, क्राफ्ट, कुकिंग, विडियो और भी छोटी से छोटी बात का पता Facebook से लगाया जा सकता है. फेसबुक का इतिहास Facebook history in hindi आज हम अपने इस अंक मे फेसबुक जैसी सोशल नेटवर्किंग साइट के इतिहास (History) की चर्चा करेंगे. फेसबुक के जनक का संक्षिप्त पर...