Posts

Showing posts with the label Board

Mother board information

Image
  Rajeev Ranjan Tiwari MotherBoard क्या है और कैसे काम करता है? क्या आप जानते हैं की  Motherboard क्या है (What is MotherBoard )  यदि आप कभी अपने कंप्यूटर को खोले होंगे repair के लिए या repair होते हुए देखे होंगे तब आप जरुर जान गए होंगे की आकिर ये Motherboard क्या है. आप ने जरुर ये देखा होगा की एक ऐसा Equipment जिससे सारे equipment जुड़ें हो, जो सारे components को एक साथ जोड़ कर रखे इसे ही Motherboard कहते हैं. Motherboard एक कंप्यूटर के सारे parts को allow करता है आपस में Power receive करने के लिए और communication करने के लिए. अगर हम पिछले 20 सालों की बात करें तो हम ये देख सकते हैं की Motherboard ने काफी रास्त तय किया है. पहले के और आज के Motherboard में काफी अन्तर है, जैसे की सबसे पहले की IBM PC की Motherboard में सिर्फ एक ही Processor और कुछ Card Slots. Users को Floppy Drive Controller और Memory लगाकर ही काम करना पड़ता था. लेकिन आजकल Motherboard में काफी बदलाव आ चुके हैं जिसमे की काफी features add कर दिया गया है, जिससे computer की capabilities और Upgrade होने की...