Posts

Showing posts with the label Cibil Score

Cibil Score information

Image
                 Rajeev Ranjan Tiwari CIBIL Score क्या है और कितना होना चाहिए? क्या आप जानते हैं ये  CIBIL Score क्या है ? जहाँ western countries ने अपने लिए एक credit monitoring system को सन 1950s में ही develop कर दिया था, वहीँ भारत में CIBIL को सबसे पहली बार एक credit rating agency के हिसाब से देश में सन 2000 में ही शुरू किया गया. अब तो CIBIL एक बहुत ही लम्बी दुरी तय कर चूका है और भारत को एक financially literate nation बनाने में एक बड़ा योगदान निभा चूका है. एक credit rating model पुरे  financial market  को ज्यादा transparent, consistent और regulated करता है साथ में ये financial institutions के बीच में awareness फैलता है जिससे की बेहतर तरीके से risk को manage कर सकें, साथ में ख़राब loans को यथा संभव कम कर सकें. वहीँ CIBIL भी अपने database और technology को लगातार update करता आ रहा है. अब तो देश का एक आम नागरिक भी अपने free credit score को online check कर सकता है. वहीँ दुसरे छोटे companies जैसे की  Equifax, Experian और ...