Posts

Showing posts with the label keyboard Information

Keyboard Information

Image
                          Rajeev Tiwari Keyboard क्या है और कितने प्रकार के होते है? आखिर  कंप्यूटर कीबोर्ड क्या है ? आपने जरुर कीबोर्ड का इस्तमाल किया होगा. क्यूंकि अगर आप एक computer या फिर कोई Laptop  का इस्तमाल किया होगा तब आपके typing के लिए कीबोर्ड का इस्तमाल जरुर किया होगा. पर आप में से ऐसे बहुत लोग होंगे जिन्हें की Keyboard के विषय में पूरी जानकारी नहीं है. इसलिए ये post कीबोर्ड की जानकारी इन हिंदी उन लोगों को बहुत सहायक होगा  समझने के लिए. यदि आपको Computer  के बारे में पहले से पता है तब आपको कीबोर्ड की परिभाषा हिंदी में और क्यूँ इस्तमाल किया जाता है के विषय में जानकारी होगी. वैसे में आपको बता दूँ की Computer keyboard का इस्तमाल हम computer में Data  entry करने के लिए करते है. इसके साथ हम इसके मदद से typing भी कर सकते है. तो इसलिए आज मैंने सोचा की क्यूँ न आप लोगों को कीबोर्ड के प्रकार के बारे में पूरी जानकारी प्रदान करूँ जिससे आपके सारे doubts clear हो जाये. ...