O A B C Level Example

Rajeev Tiwari O, A, B, C Level कंप्यूटर कोर्स क्या है O, A, B, C Level कंप्यूटर कोर्स रजिस्ट्रेशन कैसे करे यह कंप्यूटर शिक्षण क्षेत्र में अपनी मुख्य भूमिका का निर्वहन कर रहा है, इस संस्थान के द्वारा कई प्रकार के कोर्स संचालित किये जाते है, जिसमें O, A, B, C Level प्रमुख है | इन कोर्सों को शैक्षिक योग्यता के अनुसार विभाजित किया गया | आप अपनी योग्यता के अनुसार इसमें प्रवेश प्राप्त कर सकते है | इस पेज पर O, A, B, C Level कंप्यूटर कोर्स और इसके रजिस्ट्रेशन, योग्यता, आवेदन फ़ीस के विषय में बताया जा रहा है | ओ लेवल (O Level) यह निएलिट के द्वारा संचालित कोर्स है, इसको कंप्यूटर शिक्षण का बेसिक कोर्स कहा जाता है, इस कोर्स में कुल चार पेपर होते है इसके अतिरिक्त इसमें एक प्रैक्टिकल होता है, इस कोर्स की समयावधि एक वर्ष की होती है, परन्तु आप इसको अधिकतम पांच वर्षों में पूरा कर सकते है | योग्यता (Eligibility) इंटरमीडियट की परीक्षा उत्तीर्ण या 10 + 2 के अंतर्...