Video Format

Rajeev Tiwari Video file formats file format कंप्यूटर साइंस में file का Structure होता है| जो उस तरीके को परिभाषित करता है जिससे यह हार्ड डिस्क पर store की जाती है और स्क्रीन पर प्रिंट करते समय दिखाई देती है| यह format बहुत ही सरल और कॉमन हो सकते हैं या यह बहुत ही कॉन्प्लेक्स हो सकता है| और इसमें कई तरह के कंट्रोल निर्देश एवं कोड छिपे हो सकते हैं| जो प्रोग्राम्स के द्वारा प्रिंटर्स एवं अन्य डिवाइस के द्वारा इस्तेमाल किए जाते हैं| उदाहरण के लिए RTF (Rich Text Format), DCA (Document Content Architecture), PICT, DIF (Data Interchange Format), DXF (Drawing exchange format), TIFF (Tag image file format), EPSF (Encapsulated Post Script format)| वेब के शुरुआती दिनों में एक वेब पेज पर movie का Video को add करने का अर्थ था movie या Video के लिए पहले जो formats उपलब्ध थे उसमें से एक का प्रयोग करना और इसे एक पेज से लिंक करके डाउनलोड करना| स्ट्रीमिंग मीडिया के आने से इसे बदल दिया गया और अब movi...