Digital signature information

Rajeev Ranjan Tiwari Digital Signature क्या है और कैसे बनाये? Kya apko pata hai ke digital signature kya hai aur digital signature kaise banaye? Chaliye jante hai ke ye kaam kaise karta hai aur kahan istimaal kiya jata hai. क्या आप जानते है Digital Signature क्या है (What is Digital Signature in Hindi) ? यहाँ आपको में इससे जुड़े कुछ सवालो की जानकारी देना चाहता हूँ. ये थोडा technical है, पर कोसिस करूँगा के आपको समझा सकू. दोस्तों वैसे तो आप Signatures को अपने जीवन में जगह जगह में इस्तमाल करते हैं. Signature अर्थात हस्ताक्षर ये हमारी सहमति की निशानी है. यदि कहीं हम अपने signature लिख रहे हैं तब इसका मतलब होता है की हम उस चीज़ से अपनी सहमति जाहिर कर रहे हैं . जैसे की किसी Bank के check book में, या फिर किसी सरकारी दस्तावेज में जहाँ हमारी सहमति हो वहां हम अपना Signature लिखते हैं. लेकिन क्या कभी आपने ये सोचा है की ये Signatures को भी फर्जी किया जा सकता है. ऐसे बहुत से लोग हैं जो की किसी भी Signature की हुबहू नक़ल कर सकते...