Posts

Showing posts with the label Digital signature

Digital signature information

Image
                 Rajeev Ranjan Tiwari   Digital Signature क्या है और कैसे बनाये? Kya apko pata hai ke digital signature kya hai aur digital signature kaise banaye? Chaliye jante hai ke ye kaam kaise karta hai aur kahan istimaal kiya jata hai. क्या आप जानते है  Digital Signature क्या है (What is Digital Signature in Hindi) ? यहाँ आपको में इससे जुड़े कुछ सवालो की जानकारी देना चाहता हूँ. ये थोडा technical है, पर कोसिस करूँगा के आपको समझा सकू. दोस्तों वैसे तो आप Signatures को अपने जीवन में जगह जगह में इस्तमाल करते हैं. Signature अर्थात हस्ताक्षर ये हमारी सहमति की निशानी है. यदि कहीं हम अपने signature लिख रहे हैं तब इसका मतलब होता है की हम उस चीज़ से अपनी सहमति जाहिर कर रहे हैं . जैसे की किसी Bank के check book में, या फिर किसी सरकारी दस्तावेज में जहाँ हमारी सहमति हो वहां हम अपना Signature लिखते हैं. लेकिन क्या कभी आपने ये सोचा है की ये Signatures को भी फर्जी किया जा सकता है. ऐसे बहुत से लोग हैं जो की किसी भी Signature की हुबहू नक़ल कर सकते...

Digital signature

Image
                          Rajeev Tiwari डिजिटल सिग्नेचर क्या हैं? यह कैसे काम करता हैं| (What is Digital Signature and how Digital Signature Works) डिजिटल सिग्नेचर क्या हैं? (What is Digital Signature) डिजिटल सिग्नेचर एक डिजिटल मैसेज या डॉक्यूमेंट की प्रामाणिकता को प्रदर्शित करने के लिए एक गणितीय योजना है। एक वैध डिजिटल सिग्नेचर एक प्राप्तकर्ता को यह विश्वास देता है कि मैसेज एक ज्ञात प्रेषक (Sender) द्वारा बनाया गया था| यह Digitally Sign किया हुआ एक विशेष कोड होता है जिसका उपयोग किसी भी ऑनलाइन डॉक्यूमेंट की प्रमाणिकता के लिए किया जाता है। डिजिटल सिग्नेचर (signature) हाथ के द्वारा किये गए सिग्नेचर की तरह ही होता है परन्तु हाथ के द्वारा किये गए सिग्नेचर विश्वसनीय तथा सुरक्षित नही होते हैं जबकि डिजिटल सिग्नेचर विश्वसनीय तथा सुरक्षित होते है प्रमाणीकरण (authentication) सुनिश्चित करने के लिए डिजिटल सिग्नेचर कुछ प्रकार के एन्क्रिप्शन पर निर्भर करते हैं। डिजिटल सिग्नेचर public key cryptography की विधि पर आधारित है। इस...