Operating system

Rajeev Tiwari Operating System क्या है और क्या काम करता है? आपरेटिंग सिस्टम को सिस्टम सॉफ्टवेर भी कहा जाता है. इसको छोटे नाम से ज्यादातर लोग OS भी बोलते है. इसको कंप्यूटर का दिल भी कहा जाता है. आपरेटिंग सिस्टम एक सिस्टम सॉफ्टवेर है, जो की user मतलब आप के और Computer Hardware के बिच में Interface जैसे काम करता है. क्या आपको पता है Operating System क्या है (What is Operating System in Hindi)? नहीं पता तो भी मत घबराने की कोई बात नहीं, इसका जवाब हम देंगे और इसके साथ कुछ और सवालो के भी जवाब दिया जायेगा. जैसे की हम जानते हैं की हम एक इन्सान हैं और एक इन्सान के पास दिल होता है. ऐसे में क्या आपको पता है ये दिल कैसे काम करता है, शायद ये भी नहीं पता होगा. मेरे कहने का मतलब ये है की जैसे हम इंसानों के पास दिल होता है ठीक वैसे ही Computer के पास भी होता है, और इसे तकनिकी भाषा में Computer का Operating System (OS) कहा जाता है. जब भी आप कोई Mobile या फिर Computer इस्तेमाल कर...