IIM Student cat Information

Rajeev Tiwari अगर पढ़ना चाहते है IIM से, तो ऐसे करें CAT की तैयारी जो लोग आगे जाकर बिजनेस लाइन में करियर बनाना चाहते है या एमबीए करना चाहते है उन लोगों का सपना होता है कि वे आईआईएम (इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट) जैसे संस्थान से पढ़ाई करें। लेकिन आईआईएम में पढ़ने से पहले CAT का एग्जाम क्लियर करना पड़ता है, CAT का एग्जाम इंडिया ही नही बल्कि दुनिया के सबसे टफ एग्जाम में से एक होता है जिसे निकालना हर किसी के बस की बात नही होती है। देश में कुल 20 IIM है जिनमें मैनेजमेंट की विश्वस्तरीय पढ़ाई होती है। IIM में पढ़ने का क्रेज सिर्फ भारत ही नही बल्कि विदेशी स्टूडेंट में भी है। हर साल लाखों कैंडिडेट कैट की परीक्षा में बैठते है लेकिन बहुत ही कम लोगों को इसमें सफलता मिलती है। कई बार तो कैट का कट ऑफ 99 परेंटाइल तक गया है इसलिए इस परीक्षा में सफल होना बहुत ही मुश्किल है लेकिन नामुमकिन नही। योग्यता- अगर आप भी IIM से एमबीए करना चाहते है तो इसके लिए किसी भी स्ट्रीम से ग्रेजुएशन में 50 प्रतिशत अंक ...