Posts

Showing posts with the label Facebook security

Facebook security

Image
Hi friends H do u do      Rajeev Tiwari फेसबुक सिक्‍योरिटी टिप्‍स से बचायें अपने फेसबुक एकाउन्‍ट को हैकिंग से  इन्‍टरनेट की चर्चा हो और फेसबुक का नाम न हो ऐसा हो ही नहीं सकता है, आज के दौर में युवा मोबाइल फोन खरीदने से पहले यह जरूर चैक करते हैं कि इसमें फेसबुक चल जायेगा या नहीं। फेसबुक की इसी लोकप्रियता का फायदा कुछ असामाजिक तत्‍वों द्वारा उठाया जाता है, यह फेसबुक एकाउन्‍ट को हैक कर दूसरों की व्‍यक्तिगत जानकारियॉ चुरा लेते हैं और उन्‍हें या तो सार्वजनिक कर देते हैं या तो उनका गलत तरीके से इस्‍तेमाल करते हैं। जिसके चलते कभी कभी फेसबुक यूजर्स को काफी परेशानी का सामना करना पडता है। चूंकि फेसबुक एक सोशल नेटवर्किग साइट है और ज्‍यादातर यूजर्स अपनी व्‍यक्तिगत जानकारी इस पर डाली जाती है, जैसे नाम, पता, ई0मेल आई0डी0, व्‍यक्तिगत फोटो, वीडियो, मोबाइल नम्‍बर आदि, इसलिये इसका ज्‍यादा सिक्‍योर होना आवश्‍यक भी कि कहीं आपकी यह जानकारी गलत हाथों में ना पड जाये। फेसबुक द्वारा आपकी व्‍यक्तिगत जानकारी इसलिये मॉगी जाती है कि आपके मिञ और परिचितों को आपको जानने में आसा...