Netflix Information

Rajeev Tiwari Netflix क्या है और डाउनलोड कैसे करे? क्या आप जानते हैं की ये Netflix क्या है ? क्यूँ नेटफ्लिक्स की चर्चा आज के समय में इतने जोरो सोरों से है भारत में. ये बात शायद जानकर आपको आश्चर्य होगा की प्रतिवर्ष ज्यादा से ज्यादा भारतीय अपने Cable Connection को हटाकर ऐसे Online treaming Connection लगा रहे हैं जो की उन्हें उनके हिसाब से Movies, Series, Television Episodes इत्यादि का विकल्प प्रदान करें. ऐसे में नेटफ्लिक्स ऐसी service प्रदान करने में सबसे आगे हैं. जब से भारत में Netflix को launch किया गया है, तब से लेकर मानो लोग इसके दीवाने बन गए हैं. इसका कारण शायद ये है की Netflix जितनी कीमत में बढ़िया से बढ़िया चीज़ें अपने Services में प्रदान कर रहा है वो शायद दुसरे कोई streaming service भारत में प्रदान नहीं कर रही है. वहीँ ऐसे बहुत से चीज़ें हैं नेटफ्लिक्स मीनिंग इन हिंदी के बारे में जिनके विषय में जानना बहुत ही जरुरी है जैसे की Netflix के नए Plans कौन कौन से हैं, N...