Dos File System

Rajeev Tiwari System files of DOS System files of DOS वे प्रमुख फाइल जिनसे मिलकर डॉस ऑपरेटिंग सिस्टम बना होता है, डॉस की सिस्टम फाइले कहलाती है ये फाइल्स कुछ विशेष कार्यो जैसे बूटिंग प्रक्रिया को संपन्न करना , इनपुट/आउटपुट डिवाइसेस का निर्धारण तथा संयोजन , डॉस के आन्तरिक निर्देश (instruction) को मेमोरी में लोड करना , स्टोरेज डिवाइसेस का प्रबंधन आदि कार्यो के लिए निर्मित की जाती है | इन फाइल्स के विस्तार नाम SYS.COM आदि होते है | जो यह दर्शाते है की ये सिस्टम फाइल्स तथा कमांड फाइल्स है | डॉस ऑपरेटिंग सिस्टम, तीन फाइल्स से मिलकर बना है :- IO.SYS MS DOS.SYS COMMAND.COM CONFIG.SYS FILE IO.SYS और MS DOS.SYS FILES ये दोनों फाइल्स छिपी हुई (hidden) होती है अर्थात इनके नाम डिस्क में संगृहीत फाइल्स की सूची में दिखाई नहीं देते है |IO.SYS FILE, MS-DOS का आवश्यक हिस्सा है जिसमे विभिन्न डिवाइस ड्राईवर फाइले संग्रहित होती है जिनके लोड होने पर ऑपरेटिंग सि...