Ledger

Rajeev Tiwari टैली में लैजर कैसे बनाते है ? टैली में कंपनी बनाने के बाद ledger create करना पहली आवश्यकता है लेकिन उससे पहले ये जानना बहुत जरुरी है की लैजर होता क्या है ये तो सब जानते है की एकाउंटिंग computarised हो या मैन्युअल बही खातो पर, अकाउंट का पूरा सिस्टम Entries पर निर्भर होता है.और उन्ही Entries में उपयोग होनेवाले खातो को tally में ledger कहा जाता है जैसे किसी दुकानदार ने अपने XYZ नाम के ग्राहक को उधार में माल बेचा और ABC नाम के एक ग्राहक हो नगद में माल बेचा तो वो दुकानदार अपने बुक में XYZ नाम का एक खाता बनाएंगा और उमसे एक एंट्री उसमे करेंगा और दूसरी बिक्री खाता (सेल अकाउंट) में एंट्री करेंगा .और जो माल उसने नगद में बेचा उसकी वो नगद ( cash ) खाते में एंट्री करेंगा और दूसरी बिक्री खाते (सेल अकाउंट) में एंट्री करेंगा .एकाउंटिंग की भाषा में इन्ही खातो को ledger कहा जाता है [ Note : टैली में cash नाम से लैजर पहले से मौजूद रहता ...