B.Ed Information

Rajeev Tiwari B.Ed कैसे और कहाँ से करे महत्वपूर्ण भूमिका होती है । हमारे देश के अधिकांश छात्र एक शिक्षक बनना चाहते है, क्योंकि हमारे देश में शिक्षक पद एक सम्मानित पद के रूप में माना जाता है | एक शिक्षक बनना बहुत गर्व की बात होती है, यदि आप शिक्षक बनना चाहते हैं, और इसके बारे में जानकारी प्राप्त करना चाहते है, कि शिक्षक कैसे बने, टीचर बनने के लिए क्या करना होता है ? बीएड कैसे करें, बीएड से क्या होता है , इसके के बारें में आपको इस पेज पर विस्तार से बता रहे है | बी.एड. (बैचलर ऑफ एजुकेशन) शिक्षा के महत्त्व को समझते हुए शिक्षण कार्य करने हेतु भारत में Digri प्राप्त करना आवश्यक है, जिसे बी.एड. कहते हैं । यदि आप सरकारी विद्यालय में शिक्षक बनना चाहते हैं, तो आपके पास बी.एड. की Digri अनिवार्य है क्योंकि सरकार नें वर्ष 2019 तक सभी अध्यापको के लिए बी एड की डिग्री होना अनिवार्य कर दिया है । बीएड दो वर्ष का स्नातक पाठ्यक्रम है, बीएड करने के लिए आपको शि...