Ebook information

Rajeev Ranjan Tiwari eBook क्या है और ये Traditional Books से क्यों बेहतर है? Book तो सभी पढ़ते है, पर क्या आपको पता है के eBook क्या है (What is eBook in Hindi)? Technology की वजह से दुनिया बोहत तेजी से बदल रही है, तो आज मै कुछ बीती पुरानि बातों के बारे में बात करना चाहता हूँ, एक समय था जब लोग दीवारों पे, पतों पे लिखते थे और पढ़ते ते, और हमारे पुराण गीता, रामायण, कुरान इनको ताल के पतों पे लिखा जाता था. उसके बाद कागज का अविष्कार हुआ यहाँ पे भी लोगों इन कागज के पानों को लेके घूमना लोगों को मुस्किल लगा, तब आप तो जानते ही होंगे की इन्सान को आराम चाहिए, इस तकलीफ दूर करने के लिए कुछ नया बना जिस की वजह से आप बड़ी आसानी से अपने mobile या computer में in किताबो को लेके जा सकते हो, नाही आपको कोई Bag चाहिए या कुछ और आज मै इन्ही किताबो के बारे में मै चर्चा करूँगा जिनको Ebook बोला जाता है. इस Technology दुनिया में eBooks की मांग बोहत तेजी से बढ़ रही हैं. तो मेरे लेख को बड़े ही आराम से मजे लेते पढ़िए, इस लेख के ...