Web Design

Rajeev Tiwari Web Designing क्या है और Web Designer कैसे बने? अगर आप एक बेहतर Career option की तलाश कर रहे है, तो Web Designing kya hai ? वेब डिजाइनिंग क्या है और एक professional web designer कैसे बने? इस बारे में आपको जरूर जानना चाहिए. India में ज्यादातर लोग Job या तो Government sector में करना पसंद करते है या फिर किसी private company में परन्तु आजकल इन सब से बढ़कर एक बेहतरीन विकल्प web designing है. इस क्षेत्र में न केवल पैसा है बल्कि बहुत बड़े career scope की संभावना भी है. लेकिन यह राह इतनी आसान नही है, क्योंकि एक web designer के पास creative skills और technical abilities होनी चाहिए. जिससे वह एक बेहतरीन website को बना पाए. तो अब सवाल यह उठता है कि web Design सीखने की शुरुवात कैसे करी जाए. इसके लिए जरूरत है सही दिशा निर्देश की जैसे एक web designer के रूप में आपको किन language और tools के इस्तेमाल को सीखना चाहिए? इसमे क्या आता है? इसके लिए कौन से course आवश्यक...