Jio meet

Rajeev Ranjan Tiwari JioMeet क्या है और कैसे देगा Zoom को टक्कर? क्या आप जानते हैं की JioMeet क्या है ? क्या आप जानते हैं Reliance Jio के एक नयी पेशकश “ JioMeet ” को हाल ही में ही release कर दिया गया है Users के लिए. यदि आपको ये नहीं पता की आखिर ये “जिओ मीट एप क्या है और कैसे इसे डाउनलोड करें?” तब आज की यह article आपके लिए काफी जानकारी भरा होने वाला है. इस April को, भारत की सरकार ने अपने सरकारी कर्मचारियों को Zoom App का इस्तमाल करने पर प्रतिबन्ध लगाया हुआ है. वहीँ इसके साथ सरकार ने अपनी ही local companies को बेहतर और secure video conferencing app बनाने के लिए प्रेरित किया. ऐसे में काफ़ी companies ने अपने अपने तोर से इस मुहीम में अपना योगदान दिया. ऐसे में Indian telecom operator Reliance Jio ने अपनी नयी पेशकर JioMeet को launch किया है, जो की एक free video conferencing app है. माना जा रहा है की इसके आने से ये वर्तमान के मेह्जुदा video conferencing apps जैसे की Zoom, Google Meet और Microsoft Team...