Water Science

Rajeev Tiwari Water Science Me Career Kaise Banaye Career in Water Science- क्या आप वाटर साइंस (जल विज्ञान) में कैरियर बनाना चाहते हैं। क्या आप जानना चाहते हैं कि Water Science Me Career kaise banaye, तो आप बहुत सही पोस्ट पढ़ रहे हैं। इस पोस्ट में आपको Water Science Course और कैरियर से रिलेटेड सारी इन्फॉर्मेशन मिलेगी। जिससे आप आसानी से इस फील्ड में कैरियर बना सकेंगे। Water Science Me Career Kaise banaye सभी को पता है कि जल ही जीवन है। जीवन का स्रोत होने के साथ ही यह क्षेत्र Career का भी अच्छा स्त्रोत है। यंहा पर आप Water Scientist (जल वैज्ञानिक) के रूप में कैरियर सवाँर सकते हैं। जल वैज्ञानिक (Water science) में कैरियर बनाने के लिए कैंडिडेट ने ग्रेजुएशन में इंजीनियरिंग में से रिलेटेड सब्जेक्ट पढ़े हों। जैसेकि फिजिक्स, केमिस्ट्री, मैथमेटिक्स, एनवायर्नमेंटल साइंस, स्टैटिक्स, जिओलॉजी, एटमॉस्फियर साइंस, बॉटनी, जूलॉजी, एग्रीकल्चर, इकोनॉमिक्स, जियोग्राफी, एंथ्रोपोलॉजी, एग्रीकल्चर साइंस । इसक...