Web Publishing


Rajeev Ranjan Tiwari

Web Publishing क्या होता है | Web Publishing के चरण



Web Publishing का मतलब होता है web page या website को तयार करके सर्वर में upload करना।

यदि आसन भाषा में कहें तो web Publishing का मतलब content को internet पर online publishing करवाने से है।

उधारण के लिए website upload करना, ब्लॉग online पोस्ट करना आदि।

या फिर images, विडियो या अलग फाइल्स को upload करना भी web publishing में आता है।

जब आप website को सर्वर पर upload कर देते हो तो लोग आपकी website को अपने browser में देख सकते हैं।

कुछ websites को बिना सॉफ्टवेर की help से बनाया जाता है तो कुछ को सॉफ्टवेर की help से बनाया जाता है।

आज के समय में सबसे बेहतरीन सॉफ्टवेर wordpress है।

जसका use करके आप आसानी से website create कर सकते हो।

जब आप twitter या facebook पर status डालते हो तो वहां पर आपको HTML में लिखने की आवश्कता नहीं होती है।

बल्कि वहां पर पहले ही HTML की  coding कि गई होती है। उस code को समझने के लिए आपको HTML सीखना होगा।

आप सिर्फ अपना status डालते  हो और उसे uplode कर देते हो है।

वह status, twitter या facebook के सर्वर में upload हो जाता है।

और आपके दोस्तों को वह status show होने लगता है

Web Publishing के चरण:

Website  को तैयार करके उसे publish करना एक लम्बी प्रक्रिया है।

इसे मुख्य रूप से 5 चरणों में बंटा गया है:

  1. डोमेन नाम का रजिस्ट्रेशन करना।
  2. वेब होस्टिंग।
  3. Internet connection।
  4. वेबसाइट डिजाइन और विकास।
  5. प्रचार या प्रमोशन।
  6. रखरखाव।

.Web Publishing के लिए डोमेन नाम का रजिस्ट्रेशन

यह किसी भी website को पह्चान्ने का तरीका होता है। हर website का अलग-अलग domain होता है।

उदाहरण के तौर पर www.google.com या www. yahoo.com

Web Publishing का पहला चरण उस website के लिए डोमेन नाम का रजिस्टर करवाना होता है।

डोमेन नाम को रजिस्टर करवाने से पहले आपको website का नाम तय करना होगा।

वेबसाइट के लिये डोमेन नाम चुनते समय निम्नलिखित बातो को ध्यान मे रखना चाहिए :

  1. डोमेन नाम छोटा और याद रखने में सरल होना चाहिए ।
  2. डोमेन का नाम ऐसा होना चाहिए जो आपकी ब्रांड का नाम हो।
  3. हो सके तो डोमेन में डैश(-) का साइन नहीं होना चाहिए।
  4. डोमेन लेते वक्त यह अवश्य ध्यान रखें की डोमेन में बहुबचन का प्रयोग न करें।

यदि आप इन बातों का ध्यान रखते हो तो आपकी website की सफलता की संभावनाएं बढ़ जाती हैं।

डोमेन name रजिस्ट्रि जिसे नेटवर्क इनफाॅमेशन सेटंर जाता है,

Domain name, सिस्टम का एक भाग है जो डोमेन नामों को IP Address मे बदलता है।

डोमेन नामो को रजिस्टर करने का कार्य Internet Assigned Numbers Authorty या (IANA) नामक समिति द्वारा किया जाता है।

यह समिति उच्च स्तरीय डोमेन नामो को स्वयं पंजीकृत करती है

और शेष कार्य को विभिन्न संगठनो पर छोड देती है।

विभिन्न देशो के डोमेन नाम रजिस्टर करने वाले अनेक संगठन और वेबसाइट है।

आप उनमे से किसी भी निर्धारित शुल्क देकर अपना डोमेन नाम पंजीकृत करा सकते है।

उदाहरण के लिये GoDaddy.com, Sify.com, Dotster.com, Candidinfo.com, Register.com आदि अनेक वेबसाइटे यह कार्य करती है।

डोमेन नाम पंजीकरण सामान्यत एक साल के लिये किया जाता है।

यह अवधि समाप्त होने से पहले ही आप फिर शुल्क देकर पंजीकरण बढा सकते है।

वैसे आप एक साथ कई साल का शुल्क जमा करके भी अपना डोमेन नाम कई वर्ष के लिये पंजीकृत करा सकते है।

.वेब होस्टिंग

Web Hosting एक ऐसी सर्विस है जो संस्था या व्यक्ति को internet में website रखने की जगहा प्रदान करती है।

यह web publishing का एक बहुत ही महत्वपूर्ण अंग है।

जहां पर और जिस कंप्यूटर में आपकी website होती है उसे Serrver कहते हैं।

जब भी कोई internet यूजर आपकी website देखने चाहेगा तो वह आपकी website का डोमेन अपने ब्राउज़र में search करेगा।

और आपकी website तक पहुच जाएगा।

3. Internet connection:

यदि आप internet पर कुछ भी search या upload करना चाहते हैं,

तो internet कनेक्शन होना आवश्यक है।

4.Web Publishing के लिए वेबसाइट डिजाइन और विकास।

webpages को मिला कर एक website तैयार होती है।

website या ब्लॉग किसी भी विषय पर जानकारी प्रदान करता है।

यह एक किताब या पुस्तक की तरहा होती हैं।

और किसी भी website का design बहुत महत्वपूर्ण होता है।

website का design simple और देखने में आच्छा होना चाहिए।

प्रचार या प्रमोशन:

किसी भी website का प्रचार करना बहुत ही ज्यादा जरूरी होता है।

यदि आप अपनी website का प्रचार करते हैं तो सफल होने के chances बढ़ जाते हैं।

किसी वेबसाइट का प्रचार निम्नलिखित तरीकों से किया जा सकता  है:

1:अपनी साइट को सर्च इंजनो जैसे गूगल और याहू के साथ जोडना।
2. अन्य प्रसिध्द वेबसाइटो पर विज्ञापन देना।
3.समाचार पत्रो या पत्रिकाओ मे विज्ञापन द्वारा।
4. रेडियो, टीवी. आदि पर विज्ञापन।

5.रखरखाव:

आपको अपनी website को निरंतर सुधार करते रहना चाहिए।

और उस में नई जानकारी डालते रहना चाहिए।

website के जरिये जो भी आप सेवाएँ दे रहें हों उसे time-time पे चेक करते रहना चाहिए।


अब आप जान ही गये होंगे की Web Publishing का मतलब होता है? आपको जरुर पता लग गया होगा।

यदि आपका कोइ सुझाव या प्रश्न हो तो कमेंट बॉक्स में लिख कर आप हम से पूछ सकते हैं।

Thanks friend posted by Rajeev Ranjan Tiwari


Comments

Popular posts from this blog

OT Technician

D Pharma

Tor Browser