Google tips

          Rajeev Ranjan Tiwari

गूगल के मजेदार टिप्स और ट्रिक्‍स, जिनसे आप अनजान है।

Google Tricks In Hindi: Google एक खोज इंजन है? नहीं। गूगल एक खोज इंजन होने के साथ बहुत कर सकता है गूगल खोज सीक्रेट टिप्स और ट्रिक्स छुपे हुए उपकरण जो आपने कभी सुना भी नहीं होगा। Google के बहुत सारे  Google Tricks और Secret है जिन्हें आप सर्च इंजन में उपयोग करके अपने कार्य को आसान बना सकते हो। आज के इस लेख में हम आपको गूगल के कुछ मज़ेदार टिप्स और ट्रिक्स आपके साथ सांझा करने वाले है।

गूगल को आप यूनिकॉर्न टूल और कैलकुलेटर टूल के रूप में भी उपयोग कर सकते हैं जो मुद्राओं को परिवर्तित करने से लेकर उनके गिनित के सवाल जवाब निकाल सकते है, Google की सीमाओं को छोड़कर कभी भी सब कुछ कर सकते हैं।

कम-ज्ञात हैक, समय-बचतकर्ता के लिए टूल, Easter Eggs और Search Shortcuts के साथ बहुत सारे Google ट्रिक्स की जानकारी हम आपको इस लेख में देने वाले है तो इस लेख को अंत तक पढ़ते रहें।

गूगल मजेदार है, एक स्वच्छ और सरल मुख पृष्ठ के साथ बहुत सारे Hacks और Secrets छुपाये हुए है। तो चलिए जानते हैं कि Google के ट्रिक्स, जो काफी दिलचस्प हैं, साथ ही काफी आसान भी हैं।

गूगल के मज़ेदार टिप्स और ट्रिक्स

छात्र के अध्ययन के लिए, आपके व्यवसाय के लिए व्यवसायी, मौज-मस्ती के लिए या शोध के लिए, आप हर जगह से गूगल टिप्स और ट्रिक्‍स की मदद ले सकते हैं, Google चाहता है कि आप वह सब कुछ जान लें, जो आप जानना चाहते हैं, लेकिन Google की गुप्त युक्तियां और ट्रिक्स जिनके बारे में आपने पहले नहीं सुना होगा। Google के साथ या कस्टम खोज इंजन का उपयोग कर सकता है।

दोस्तों, Google पर  1 सेकंड में  23 लाख से अधिक खोज की जाती है, आपके लिए Google की युक्तियाँ और चालें आपको हिंदी में बताएंगे, ताकि आप Google पर मज़ेदार ट्रिक्स का उपयोग कर सकें, कुछ परियोजनाओं में, Google खोज इंजन के साथ ईस्टर एग प्रयोग हुए हैं । जानिए गूगल के टॉप अमेजिंग टिप्स और ट्रिक्स हिंदी में

. Google को Stopwatch के रूप में कैसे उपयोग करे?

Google को आप एक Timer और Stopwatch की तरह इस्तिमाल कर सकते है, उसके लिए बस आपको गूगल में एक Query सर्च करनी होगी कुछ इस तरह से।

Google Stopwatch Timer Trick

सबसे पहले "Set Timer For 15 Minutes" या फिर "15 मिनट के लिए सेट टाइमर" लिखकर गूगल में सर्च करें और देखिये आपका टाइमर व Google Stopwatch तेयार है।

2. Google की टाइममशीन (Google Timeline)

क्या आप जानना चाहते है की आज से एक साल पहले आपना क्या किया था? कहाँ-कहाँ पर घुमे थे और कौन-कौनसी जगह पर गये थे? में यहाँ पर टाइममशीन की बात नहीं कर रहा, बल्कि "Google timeline history" एक ऐ टूल है जो अपने स्वयं के ठिकाने को ट्रैक करने में औरआप किसी विशेष तिथि और समय पर कहां हैं।

666
Google Maps Timeline

आप Google मैप की टाइमलाइन के ज़रिये अपने 'जगह की जानकारी के इतिहास' से जुड़ी जानकारी देख सकते हैं

3. Google Trends से जाने दुनिया की गर्मा-गर्मी

Google trendsआपको बताता है की दुनिया में क्या चल रहा है, यहाँ आपको सभी गर्म विषय तथा ताज़ा कीवर्ड जिनको इन्टरनेट पर अधिकतम उपयोग में लिया जा रहा है।

डिजिटल मार्केटिंग मास्टरमाइंड नील पटेल इसे अपने Best Marketing Tool में से एक मानते हैं। यह आपको दुनिया में चल रहे ट्रेंड के बारे में जानकारी देता ही जो की अद्भुत है।

4. Google password manager से अपने सारे पासवर्ड देखे

गूगल आपके जितने भी Account होते है उनको सुरक्षित रखने के लिए आपके सभी ऑनलाइन खातों को गूगल पासवर्ड मेनेजर में सहेजता है।

यह आपके सारे खातों के पासवर्ड एक जगह मिल जायेगा और यह विभिन्न खातों के प्रबंधन के लिए अलग-अलग पासवर्ड रखने में आसान बनाता है।

Google Password Manager

बस यह सुनिश्चित कर लें कि आपका Google Password स्वयं ही सुरक्षित और आसान दोनों है।

5. Flip A Coin से टॉस कैसे करें?

जीवन में ऐसी परिस्थती बहुत बार आती है की सामने दो रास्ता है कोनसा चयन? उसके लिए आपको टॉस करना होगा, Google में टॉस करने के लिए "Flip A Coin" सर्च करे।

Flip A Coin Online

जिससे आपके सामने एक सिक्का आएगा और Heads या Tails मुझे परिणाम दिखाएँगा ये बहुत इंटरस्टिंग ट्रिक है।

6. मौसम की जानकारी निकाले

क्या आपको जानना है की आज का मौसम कैसा है और क्या कल बारिश होगी? ऐसे में गूगल आपको मौषम की सही जानकारी देगा जिससे किसी स्थान के मौसम का हाल जान सकते है।

Weather Report of Rajasthan

उसके लिए Google में "मौसम + भौगोलिक स्थान" दर्ज करें और सर्च करें, उदाहरण के लिए: राजस्थान में मौसम।

7. किसी भी शब्द की उत्पत्ति का पता लगाएं

एक शब्द की उत्पत्ति कब हुई जानना चाहते हैं?

Google इसमें भी मदद कर सकता है।

LOL Meaning Hindi

किसी भी शब्द की उत्पत्ति के लिए "Etymology + word" लिखे और गूगल में सर्च करें।

8. Google में सही शब्द को कैसे खोजे?

कभी-कभी हम किसी और चीज़ को इन्टरनेट पर खोज रहे होते है पर उसके मिलते जुलते रिजल्ट हमे गूगल दिखता है

S4Y Theme Genesis

उसके लिए अपने शब्द को दोहरे-उद्धरणों (Double-Quotes) में लिखे और सर्च करे जैसे की: "S4Y Theme"

9. किसी विशेष साइट में खोजें।

अगर आप किसी particular साईट में कुछ खोज रहें है तो इसके लिए, आपको Google खोज में उस वेबसाइट के यूआरएल के बगल में Site: डालनी होगी और एक खोज Query लिखना होगा।

All Google Secret Tips & Tricks In Hindi

उदाहरण: Site: rajupandit12.com Google Tricks

10. फ़ाइल प्रकार द्वारा कैसे खोजें

आप Google पर किसी विशेष File Format की खोज कर सकते हैं।

“Query + filetype:extension.” दर्ज करें।

PUBG MOBILE APK Download For Android

उदाहरण के लिए: “PUBG Filetype:Apk.

11. वेबसाइट से संबंधित वेबसाइट खोजें।

Google खोज की सहायता से, आप आसानी से किसी विषय के साथ साइट खोज सकते हैं। बस आपको similar: लिखकर उसके बाद उस वेबसाइट का नाम लिखकर सर्च करें जिससे आपको वो वेबसाइट मिल जाएगी जो उससे संबंधित हो।

Similar Sites Sahu4you

उदाहरण: similar: rajupandit12.com


12. Google का मुद्रा परिवर्तक उपकरण

गूगल से आप दो करंसी की तुलना कर सकते है, जान सकते है की 50$ को इंडियन रुपीस में बदलने पर कितने रूपए बनते है।

1 United States Dollar equals to Indian Ruppes, USD to INR

उदाहरण: 1 USD to INR

[मुद्रा कोड देश: USD = अमेरिका,  INR = भारत,  AUD = ऑस्ट्रेलिया, GBP = ब्रिटेन, CAD = कनाडा, RUB =रूस, JPY = जापान इत्यादि।]

13. Google की मदद से अपनी गलतियों को सुधारें

Google सर्च इंजन डिक्शनरी शब्द का आयात डेटा है इसलिऐ आप कोई भी गलत शब्द Google में लिखकर खोजें तो उसमे लिखा सभी जटिलताओं को निकल कर Google आपको सही शब्द दिखायेगा।

आप उन क्षमताओं को आसानी से पकड़ सकते हैं।

Google Spelling Checker Tool

उदाहरण: जैसा की मैंने "I wana kil yu" सर्च किया है पर गूगल मुझे बोला की "I Wanna Kill You" सर्च करना चाहते है? इस तरह से आप Misspelled Words को ढूंढ़कर गलतिया सुधार सकते है।

14. गूगल को कैलकुलेटर बनाने का तरीका

अगर आपको कुछ भी गिनती करनी है तो इससे जल्दी से करने के लिए आपने सवाल को एक सूत्र में टाइप करें सर्च करले ले, क्यूंकि गूगल के पास हर सवाल का जवाब है।

Google Calculator Tool

उदाहरण: 5+43-8

ऐसे जब आप खोज करोगे तो आपके सामने एक कैलकुलेटर होगा और आपके आपके सवाल का सटीक जवाब भी मिलेगा।

15. सूर्योदय और सूर्यास्त का समय ज्ञात करें।

Google में भौगोलिक स्थान (Geographic Location) के बाद "सूर्योदय" या "सूर्यास्त" दर्ज करें ताकि पता लगाया जा सके कि आप किस समय सूरज उगने या सेट होने की उम्मीद कर सकते हैं।

Sunset in Jaipur Google Tricks

उदाहरण के लिए: "Sunset in Jaipur."

Google की 10 मजेदार टिप्स और ट्रिक्स

Quick Stat Population

दोस्तों, आप Google पर किसी भी देश या शहर की जनसंख्या आसानी से जान सकते हैं। आपको केवल Google पर जाना है, "Population of City Name" की खोज करें

आप “Population of City Name” की खोज करके किसी भी देश की जनसंख्या Stats प्राप्त कर सकते हैं

Google Spinning Screen Tips

अपने स्क्रीन को पूरा 360 Degree घुमाने के लिए Google Search पर टाइप करिए ‘Do A Barrel Roll’ और इसकी वजह से आपकी Google स्क्रीन 360 डिग्री घूम जाएगी। तुरंत करके देखिये – काफी ज़्यादा मज़ा आएगा
उम्मीद है ये टिप्स आपको पसंद आयी होगी | अब दूसरी टिप्स के बारे में बात करते हैं

Under Water Google Tips

इसके लिए आपको Google Search पर ‘Underwater Google’ टाइप करना होगा। इसके बाद आपकी Google स्क्रीन एक्वेरियम जैसी बन जाएगी। ये भी प्रयोग काफी रोमांचक होता है

Google Terminal Tips

Google पर डॉस स्क्रीन शो करने के लिए आपको Search Box में ‘Google Terminal’ टाइप करना होगा। बस टाइप कीजिए और देखिए कमाल।

Google Sphere Tips

जरा सोचिए आपका Google Screen गैलेक्सी की तरह घूमने लगे तो। यही होगा जब आप Google पर Search करेंगे ‘Google Sphere’.

Google Mirror Tips

आपके कम्प्यूटर स्क्रीन पर मिरर इमेज (उल्टी तस्वीर) दिखाई देगी। इसके लिए ‘elgoog’ टाइप करिए।

Google Pond Tips

अपने Google पेज पर तालाब की तरह हलचल पैदा करने के लिए Google पर ‘Google Pond’ टाइप करके Search करें और देखें जादू।

Google Tilt Or Askew Tips

अगर अपने Google होम पेज को आप थोड़ा टिल्ट करना चाहें तो इसका की-वर्ड है ’tilt’ या ‘askew’

Google Gravity Tips

कैसा होगा अगर आपका Google पेज धड़ाम से गिर पड़े। यह कमाल होगा जब आप टाइप करेंगे ‘Google Gravity’. अब ट्राई कीजिए इन की-वर्ड्स को और देखिए कमाल।

Google Epic Tips

इस ट्रिक को करने के लिए Google Search पेज पर Epic Google टाइप करना होगा। इसके बाद Search रिजल्ट में आए पहले लिंक पर क्लिक करें। ऐसा करने से Google स्क्रीन कभी बड़ी दिखेगी तो कभी छोटी।

Google Zero Rush Tips

स्टारक्राफ्ट वीडियो गेम सीरिज में जर्ग एलियन्स की एक फौज है। जैसे ही आप Google पर जर्ग रश (zerg Rush) टाइप करेंगे बहुत सारे जीरो आपके सर्च आइट्म को डिलीट करने लगेंगे। आपको उन पर क्लिक कर अपने पेज को बचाना होगा। हालांकि यह मजेदार गेम बना ही ऐसे है कि आप इसमें जीत नहीं पाएंगे।

Google Goglogo Tips

Google का होम पेज देखकर आप बोर हो गए हैं और उस पर आपना नाम देखना चाहते हैं, तो बस टाइप करना होगा गोग्लोगो (goglogo)। उसके बाद आप जो नाम चाहेंगे, उसे लिखें होम पेज सामने होगा।

Google Rainbow Tips

अगर आपको इंद्रधनुष के रंग पसंद हैं तो Google पर कुछ नया किया जा सकता है। Google सर्च में Google Rainbow की-वर्ड टाइप करने पर कई सारे सर्च ऑप्शन आएंगे। बाकी Google ट्रिक्ट की तरह यह भी थर्ड पार्टी सॉफ्टवेयर की Help लेता है। पहले Search Result पर क्लिक करते ही Google का होम पेज पर Rainbow बना आ जाएगा।

Google Game Screen Tips

Google Image पर ‘Atari Breakout’ टाइप करिए, ऐसा करने से आपके स्क्रीन पर 70 के दशक का अटारी खेल लोड हो जाएगा।

Google Guitar Tips

अगर आप गिटार बजाना चाहते हैं तो Google पर टाइप करिए ‘Google Guitar’ टाइप कीजिए ऐसा करने से एक बजाने लायक गिटार Google पर दिखेगा जिसपर क्लिक करते ही आपको आवाजें सुनाई देगी।

Google Sphere

जिस तरह सभी ग्रह सूर्य के चारों ओर चक्कर लगाते हैं, उसी तरह, Google गोले को खोजने पर, यह देखने में काफी आश्चर्यजनक लगता है कि Google लोगो का सारा पाठ Google मुखपृष्ठ पर घूमता है।

दोस्तों यह है Google के टॉप 10 अमेजिंग सीक्रेट टिप्स और ट्रिक्स, जो आप Google सर्च इंजन को इस गूगल ट्रिक्स की सूची को अनोखा और काम करने में रुचि रखने के लिए कर सकते हैं। आपको डेस्कटॉप मोड में बहुत अच्छा होगा प्रयास करें।


अंत मे अगर इस पोस्ट से आपको कुछ फायदा हुवा हो तो इसे दुसरो के साथ भी share करे ताकी दुसरो का भी फायदा हो. इस पोस्ट को पूरा पढ़ने के लिए आपका धन्यवाद और बहुत शुक्रिया 

Thanks friend posted by Rajeev Ranjan Tiwari

Comments

Popular posts from this blog

FBT Tax

OT Technician

URL क्या है