Google bolo
Rajeev Ranjan Tiwari
Google Bolo क्या है? इस्तेमाल कैसे करे
Google Bolo अप्प को आप हिंदी व अंग्रेजी दोनों भाषाओं में उपयोग कर सकते है। इस अप्प में पाठ्यक्रम, कहानियां, गेम आदि हैं जो मनोरंजक तरीकेसे बच्चो को सिक्षा के प्रति जागरूक करता है और उनके ज्ञान को बढाता है और सबसे मज्जे की बात यह है की इससे सिर्फ भारत में लांच किया गया है और अभी यह बीटा वर्शन में काम करता है और Google Bolo बच्चों की प्राइवेसी को ध्यान में रखते हुए तस्वीरों व डाटा को सिर्फ लोकल डिवाइस में स्टोर करता है।
Google India के Product Manager नितिन कश्यप ने इस अप्प पर विचार प्रकट करते होए कहा की यह अप्प बिलकुल फ्री है जो केवल 50MB में उपलब्ध है जिसमे इसमें हिंदी और अंग्रेजी की करीब 100 कहानियां हैं और इस ऐप को आप एंड्रॉइड किटकैट वर्जन 4.4 से ऊपर के सभी ऑपरेटिंग सिस्टम में इस्तेमाल कर सकते हैं।
Google Bolo App क्या हैं?
गूगल ने सबसे पहले इस अप्प को भारत में लांच किया है आगे और भी देशो में बच्चो का पढ़ाई के प्रति मनोबल बढाने के लिए बाकि देशो में भी इसको लांच किया जा सकता है, यह अप्प प्राथमिक कक्षा के बच्चों को हिंदी और अंग्रेजी सीखने में मददगार है क्यूंकि यह ऐप आवाज पहचानने की तकनीक और टेक्स्ट-टू-स्पीच के आधार पर बनाई गयी है।
इस अप्प में एक अस्सिस्टेंट भी है जिसका नाम ‘दीया’ है जो की एक एनीमेटिड कैरेक्टर है, कश्यप ने यह भी कहा कि गूगल ने इस ऐप का उत्तर प्रदेश के करीब 200 गांवों में परीक्षण किया है. उन्होंने कहा कि परिणाम उत्साहजनक रहने के बाद इसे पेश किया गया है जो की पूरी टेस्टिंग के बाद इसके लाभदायक साबित होने के बाद ही आप सभी के सामने है।
Google Bolo अप्प को स्पेशल इंडिया क बच्चो की शिक्षा में बढ़ोतरी के लिए तेयार किया गया है जहापर वो अपनी प्राथमिक शिक्षा की तेयारी कर सकते है और जो उन्हें Primary School में पढने को मिलता है उससे वो घर पर रहकर भी पढ़ सकते है, और इसमें बच्चो को दिन का समय मिलता है जिसमे उतने देर पढने से उन्हें पॉइंट्स मिलता है उन्ही पॉइंट्स के हिस्साब से उन्हें रैंक प्रदान की जाती है जो इन टास्कस को मजेदार बना देता है।
Google Bolo App किस तरह फायदेमंद है?
गूगल बोलो अप्प में अभी तक बहुत ज्यादा फीचर जोड़े नहीं गये है क्युकि यह अभी अर्ली-एक्सेस (बीटा) वर्शन में आपके सामने है पर जो भी फीचर इसमें है वो काफी मददगार है, गूगल बोलो अप्प को मैंने खुद उपयोग करके देखा है जिसमे आपको यह इस्तेमाल करने में आसान और अच्छी शिक्षा देने में बहुत अच्छा एप्लीकेशन है, गूगल बोलो अप्प क्या है उसके यह फीचर जानकर आपको इसके बारे में सब पता चल जायेगा।
सभी अपने आप से पढ़ें:
बोलो सुनता है कि आपका बच्चा क्या पढ़ता है, जब वे अच्छी तरह से पढ़ते हैं तो उन्हें प्रोत्साहित करता है और जब वे अटक जाते हैं तो उनकी मदद करता है - बिल्कुल एक वास्तविक पढ़ने वाले ट्यूटर की तरह और यह आपको बच्चो को शिक्षा के प्रति उत्सुकता प्रकट करता है।
अंग्रेजी और हिंदी दोनों में आकर्षक कहानियों:
अगर आप चाहे तो इससे हिंदी और इंग्लिश किसी भी भाषा में उपयोग कर सकते है, ऐप पर सभी पठन सामग्री पूरी तरह से मुफ़्त है और प्रारंभिक कैटलॉग में हिंदी में 50 कहानियाँ हैं और अंग्रेजी में 40 आने के लिए और अधिक सभी बहुत सावधानी से चुने हुए है।
अंग्रेजी को बेहतर तरीके से समझें:
इसमें जो AI अस्सिस्टेंट है वो आपके पढने की समता को पहचानता है और दीया न केवल आपके लिए पाठ को पढ़ सकता है, बल्कि हिंदी में अंग्रेजी पाठ का अर्थ भी समझा सकता है।
आनंद लें क्योंकि वे सीखते हैं:
बच्चे दिलचस्प शब्द खेल भी खेल सकते हैं और इन-ऐप पुरस्कार कमा सकते हैं, पढ़ने में मज़ा और दैनिक आदत दोनों बन सकते हैं और ऐसा करने पर बच्चो को रोके नहीं क्युकि यह अप्प खेल-खेल में भी बच्चो को शिक्षा के प्रति जागरूक करता है।
प्रत्येक बच्चे के लिए निजीकृत:
कई बच्चे एक ही ऐप का उपयोग कर सकते हैं, और अपनी प्रगति को अलग से ट्रैक कर सकते हैं। समय के साथ अनुशंसित कहानियों का कठिनाई स्तर उनके पढ़ने के कौशल में समायोजित हो जाता है, क्युकि इसमें आप अपने अलग-अलग बच्चो के अकाउंट बना सकते है उसके लिए उनकी विशेष प्रोफाइल फोटो अपलोड करके जो आपके ही फ़ोन की लोकल में स्टोर होती है।
डेटा के बिना भी पढ़ सकते है:
यह अप्प आपको अपने अप्प स्टोर से डाउनलोड करने को मिल जायेगा जो की ऐप पूरी तरह से ऑफ़लाइन होने पर भी काम करता है, और कोई विज्ञापन नहीं दिखाता है, इसलिए आपके बच्चे सिर्फ पढ़ने पर ध्यान केंद्रित कर सकते हैं।
Google Bolo ऐप्लिकेशन को प्राईमरी क्लास में पढ़ने वाले बच्चों के लिए बनाया गया है और यह अंग्रेज़ी और हिन्दी पढ़ना सीखने में बच्चों की मदद करता है. इस ऐप्लिकेशन में बच्चे बोल-बोल कर पढ़ सकते हैं, ठीक वैसे ही जैसे वे आमतौर पर बोलते हैं, और उन्हें तुरंत मदद मिलती है, इंटरनेट से जुड़े नहीं होने पर भी.
Google Bolo कैसे डाउनलोड करे अपने फ़ोन पर?
यह काफी आसान है उसके लिए आपको बस गूगल प्ले स्टोर पर जाना है और वह गूगल बोलो सर्च करना है उसके बाद पहले ही रिजल्ट में आपको यह अप्प देखने को मिल जाता है।
अगर आपको अप्प डाउनलोड करने में दिक्कत होती है तो ऊपर दिए गये डाउनलोड बटन पर जाये और डायरेक्ट डाउनलोड पेज पर पहुच सकते है और डाउनलोड कर सकते है।
हमे आशा है की आपको पता चल गया होगा की गूगल बोलो अप्प क्या है और इसका इस्तेमाल कैसे करना है? गूगल बोलो अप्प का न्य स्टेबल वर्शन बहुत ही जल्दी आपको मिल जायेगा जिसमे बहुत ज्यादा टूल्स आपको देखने को मिलेगे।
अंत मे अगर इस पोस्ट से आपको कुछ फायदा हुवा हो तो इसे दुसरो के साथ भी share करे ताकी दुसरो का भी फायदा हो. इस पोस्ट को पूरा पढ़ने के लिए आपका धन्यवाद और बहुत शुक्रिया.
Thanks friend posted by Rajeev Ranjan Tiwari
Comments
Post a Comment