Facebook Friend search
Rajeev Ranjan Tiwari फेसबुक पर अपने दोस्त को कैसे खोजें आसानी से Facebook बाकि social media साइट्स में सबसे ज्यादा है। लोग photo publish करने, अपने friends और परिवार के साथ बात करने और कई चीजों में इसे इस्तेमाल करते है और अगर कोई चाहे तो फेसबुक पर अपने किसी पुराने friend को भी ढूंढ सकता है या जिन्हें आपने बहुत समय से फेसबुक पर नहीं देखा हो फेसबुक आपको अपने किसी भी friend को ढूंढने का option देता है। अगर आपका भी कोई पुराना दोस्त गायब है और आप उसे ढूंढना चाहते है तो इस post में यही बताया गया है कि facebook पर अपने पुराने friend को कैसे ढूंढे और उनका पता कैसे लगाए। जब आप फेसबुक से जुड़ते है तो वहा पर अपने पुराने friends को खोजने के लिए कई तरीके होते है। अगर आपके कुछ ऐसे friends है जो फेसबुक पर नहीं है तो आप उन्हें फेसबुक से जुड़ने और अपना friend बनने के लिए offer कर सकते है। Facebook पर अपने friends के साथ जुड़ने के बाद आप अपनी फेसबुक profile का इस्तेमाल करके ...