Window डालना सिखे

                    Rajeev Ranjan Tiwari


कंप्यूटर या लैपटॉप में विंडो कैसे इनस्टॉल करते है


 जब भी हम अपना नया लैपटॉप या फिर कंप्यूटर सिस्टम लेते है तो शुरुवात में हमारा कंप्यूटर सिस्टम फ़ास्ट चलता है बहोत ही अच्छा परफॉरमेंस देता है  हमारा कंप्यूटर बहोत ही कम हेंग होता है लगभग न के बराबर चाहे आप 2 जीबी का रैम यूज़ कर रहे है या फिर 4 जीबी का या फिर कोई सा भी प्रोसेसर यूज़ कर रहे हो लेकिन जैसें जैसे आपका सिस्टम पुराना होता जाता है तो आपका सिस्टम हेंग (Hang) या फिर स्लो(slow) चलने लगता है तो फिर आप अपने कंप्यूटर या फिर लैपटॉप सिस्टम को फॉर्मेट मारते है या फिर नया विंडो इनस्टॉल (window install) करते है तो पता होना चाहिए विंडो कैसे इनस्टॉल करे (how to install window in hindi)

क्योंकी आपके सिस्टम में वायरस आ जाता है तो फिर आप अपने कंप्यूटर सिस्टम से वायरस हटाने के लिए कंप्यूटर फॉर्मेट या फिर नया कंप्यूटर विंडो इनस्टॉल (window install) करते है इससे फिरसे आपका कंप्यूटर का पूरा नए सिस्टम की तरह बन जाता है और आपका कंप्यूटर फ़ास्ट चलने लगता है और कम हेंग करने लगता है अगर  फिर भी आपका कंप्यूटर धीमा है तो आप ये   पोस्ट पढ़ सकते है कंप्यूटर और लैपटॉप की स्पीड कैसे बढ़ाये    तो ऐसे में आपको विंडो इनस्टॉल करना नहीं आता तो आज मेंपको स्टेप  बाई स्टेप बताऊंगा की कैसे आप  कोई सा     भी विंडोज इंस्टाल कर सकते है चाहे वो विंडो एक्सपी (Window XP) , विंडो 7 , विंडो 8 (Window 8) , या फिर विंडो 10 (Window 10) ही क्यों न हो आप कोई सा भी विंडो इनस्टॉल (window install) कर सकते है विंडो एक्सपी कैसे   इनस्टॉल करे , विंडो 8 कैसे इनस्टॉल करे ,विंडो 10 कैसे इंस्टाल करे

विंडो इनस्टॉल (Window install) करने के लीजिये जरुरी चीज़े

अगर आप विंडो इनस्टॉल करना चाहते है अपने कंप्यूटर या फिर लैपटॉप सिस्टम में तो ऐसे में आपको कुछ चीजों की जरूरत होगी तो चलिए जन लेते है ये है क्या

  1. सबसे पहले आपके पास विंडो सीडी होना चाहिए जो भी विंडो आप इनस्टॉल करना चाहते है उसका सीडी आपके पास होना चाहिए या फिर अगर आपके पास सीडी नहीं है तो आप बूटेबल पेनड्राइव यूज़ कर सकते है
  2. आपके सिस्टम हार्ड डिस्क में कम से कम 20 जीबी तक का फ्री स्पेस होना चाहिए
  3. अगर आप कंप्यूटर यूज़ कर रहे तो आपके पास यूपीएस होना चाहिए ताकि बीच में विंडो इनस्टॉल(window install) करते वक्त कंप्यूटर बंद न हो जाये
  4. अगर आपके पास लैपटॉप है तो कम से कम लैपटॉप में 75% बैटरी चार्ज होंगा चाहिए या फिर आप चार्जर को प्लगइन कर के विंडोज इनस्टॉल कर सकते है

विंडो इनस्टॉल (Window install) कैसे करे

 1. बूट सेलेक्ट करे सिस्टम में 

सबसे पहले आपको अपने कंप्यूटर या फिर लैपटॉप सिस्टम में बूट सेलेक्ट करना है जिसका मतलब ये है की अगर आप सीडी से विंडो दाल रहे है तो आपको बूट सेलेक्ट करने की जरुरत नहीं है और अगर आप किसी एक्सटर्नल डिवाइस जैसे की पेनड्राइव से विंडो इनस्टॉल (window install) कर रहे है तो आपको बूट सेलेक्ट करना होगा तो उसकी लिए अपने कंप्यूटर को ओन करते है कीबोर्ड में f2 प्रेस करना है और बूट मोड में जाके बूट सेलेक्ट करना है
window install bias setup

[alert-note]ध्यान दे : स्टेप 1 सिर्फ उन्ही लोगो के लिए है जो विंडो बूटेबल पेंद्रिवे से इनस्टॉल करने जा रहे है अगर आपके पास विंडो की सीडी है तो आपके स्टेप 2 से फॉलो करना है
कंप्यूटर या लैपटॉप में ड्राइव का नाम सी(C) से ही शुरू क्यों होता है
कंप्यूटर के फोल्डर में पासवर्ड कैसे लगाते है[/alert-note]

 2. विंडो सीडी या पेनड्राइव डाले और कोई भी कीज प्रेस करे 

जैसे ही आप विंडो की सीडी या फिर बूटेबल पेनड्राइव अपने कंप्यूटर में डालेंगे और कंप्यूटर स्टार्ट करेंगे तो आपको सामने ब्लैक स्क्रीन दिखाई देगा जिसमे लिखा होगा प्रेस एनी की टो बूट फ्रॉम सीडी डीवीडी (Press any key to boot from cd or dvd…) तो आपको अपने कंप्यूटर या फिर लैपटॉप के कीबोर्ड में कोई   बटन दबाना है फिर विंडो इनस्टॉल (window install) शुरू हो जायेगा
press any key to boot

 3. अब भाषा और टाइम सेलेक्ट करे और फिर नेक्स्ट पे क्लिक करे

जैसे ही आप कोई की प्रेस करेंगे तो आप सीधा विंडो इंस्टालेशन सेटअप पे जाओगे तो आपको ब्लू स्क्रीन दिखाई देगा जहा पे आप फर्स्ट आप्शन में लैंग्वेज चुनना है तो आपको इंग्लिश यूनाइटेड स्टेट्स (English United States) चुनना है बाकी सब सेम ऐसे ही छोड़ देना है और फिर नेक्स्ट पे क्लिक करना है
window install



4. इनस्टॉल पे क्लिक करे

जैसे ही आप लैंग्वेज सेलेक्ट करके नेक्स्ट पे क्लिक करते है तो उसके आपको विंडो इनस्टॉल का आप्शन दिखायेगा तो आपके इस्पे क्लिक करना है विंडो इनस्टॉल के लिए और अगर विंडो को रिपेयर करना चाहते है तो रिपेयर योर कंप्यूटर पे क्लिक करके विंडो को रिपेयर कर सकते है
windows installation

 5. अब अपग्रेड या फिर कस्टम आप्शन को चुने

जैसे ही आप इंस्टाल नाउ पे क्लिक करेंगे उसके बाद आपको दो आप्शन दिखाएँ जायेंगे तो आपको दोनों में से एक चुनना है अगर आप अपग्रेड (Upgrade) आप्शन चुनते है तो ये आपको हार्ड डिस्क में जो भी डाटा , सेटिंग्स फाइल्स है उसे रहने देगा और अगर आप आप अपने कंप्यूटर में जो भी फाइल्स फोल्डर है बिना सेव करे विंडो इनस्टॉल (Window install) करना चाहते है तो आपको कस्टम (Custom) पे क्लिक करेcustom install

 

 6. अब ड्राइव सेलेक्ट करे और फिर नेक्स्ट पे क्लिक करे 

अब आपको सामने ड्राइव का आप्शन दिखायेगा अगर आप एक नए हार्ड डिस्क में विंडो इंस्टाल कर रहे है तो ऐसे में आपको सिर्फ एक ही पार्टीशन दिखायेगा और अगर आप पुराने विंडो में ही नया विंडो इनस्टॉल करने जा रहे है तो आपने जो पार्टीशन बनाये है वो आपके दिखाई देंगे तो आपको जो पार्टीशन चुनना है उसे सेलेक्ट करे लेकिन ध्यान रहे जिसे सबसे ज्यादा स्टोरेज हो उसी पार्टीशन को चुने और फिर नेक्स्ट पे क्लिक करे
windows installation partition selectध्यान दे : अगर आपके हार्ड डिस्क में पहले से विंडो इनस्टॉल है तो उस विंडो को डिलीट मारना होगा पहले जिस ड्राइव में विंडो इनस्टॉल है उसे सेलेक्ट कर और फिर फॉर्मेट पे क्लिक कर के पुराने विंडो को डिलीट करदे उसके बाद आपको उसी ड्राइव को सेलेक्ट कर के नेक्स्ट पे क्लिक कर.

 7. अब विंडो इनस्टॉल पूरा होने का इन्तेजार करे

जैसे ही आप ड्राइव को सेलेक्ट करके नेक्स्ट पे क्लिक करेंगे तो विंडो इनस्टॉल होना शुरू हो जायेगा ये कुछ वक्त लेगा और ध्यान रहे बीच बीच में कंप्यूटर रीस्टार्ट हो सकता है तो आपको घबराने की जरुरत नहीं है पूरा प्रोसेस कम्पलीट होने का वेट करे
windows installation process

जैसे ही ये प्रोसेस पूरा हो जाये उसके बाद आपका विंडो इनस्टॉल (window install) हो जायेगा कंप्यूटर में इसके बाद आपको विंडो सेटिंग को सेटअप करना है जी की बहोत ही आसान प्रोसेस है


अंत मे अगर इस पोस्ट से आपको कुछ फायदा हुवा हो तो इसे दुसरो के साथ भी share करे ताकी दुसरो का भी फायदा हो. इस पोस्ट को पूरा पढ़ने के लिए आपका धन्यवाद और बहुत शुक्रिया.

Thanks friend posted by Rajeev Ranjan Tiwari


Comments

Popular posts from this blog

OT Technician

D Pharma

Tor Browser