Computer hacking

                     Rajeev Ranjan Tiwari


कंप्यूटर एक्सपर्ट (Computer Expert) कैसे बने


 आज के समय में सब कुछ डिजिटल हो चूका है अब ऐसे में स्टूडेंट्स की रुची कंप्यूटर और टेक्नोलॉजी के फिल्ड में काफी ज्यादा बढ़ता जा रहा है हर कोई कंप्यूटर सीखना चाहता है कंप्यूटर सब्जेक्ट में पढाई कर के कंप्यूटर में अपना करियर बनाना चाहते है कुछ लोग कंप्यूटर में हैकर बनना चाहते है तो कुछ कंप्यूटर एक्सपर्ट बनना चाहते है लकिन क्या आप जानते है की एक कंप्यूटर एक्सपर्ट बन्ने के लिए आपको क्या क्या करना होगा और कैसे आप कंप्यूटर के बारे में अच्छे से सिख सकते है तो आज के इस आर्टिकल में हम आपको बताएँगे की एक कंप्यूटर एक्सपर्ट (Computer Expert) कैसे बने ? (how to become a computer expert tips in hindi) हाउ टो बेकोमे अ कंप्यूटर एक्सपर्ट टिप्स इन हिंदी कंप्यूटर की पूरी जानकारी कैसे ले इसमें जीनियस कैसे बने.

कंप्यूटर में एक्सपर्ट बनना या इसमें जीनियस बनना कोई एक दिन का काम नहीं है एक कंप्यूटर जीनियस (Computer Genius) बन्ने के लिए आपको कई महीने या तक की कई साल भी लग सकते है ये सब निर्भर करते है की आपको कंप्यूटर फील्ड में कितनी रूचि है और रोज आप कंप्यूटर सिखने में कितना समय देते है और ऐसे में कई लोग तो बिना कंप्यूटर में डिग्री पूरी करे भी कंप्यूटर में जीनियस बन जाते तो आप भी सोचते होंगे की कैसे एक कंप्यूटर एक्सपर्ट बना इसके लिए किस तरह की पढाई हमें करना चाहिए 10th के बाद या फिर 12th के बाद आइये जान लेते है कुछ टिप्स जिन्हें आप फॉलो कर सकते है कंप्यूटर एक्सपर (Computer Expert) बन्ने के लिए.

कंप्यूटर एक्सपर्ट (Computer Expert) कैसे बने

 1. कंप्यूटर बेसिक की जानकारी ले

अगर आप अभी स्कूल के स्टूडेंट है और आगे जाके आप एक कंप्यूटर मास्टर (Computer master) बनना चाहते है लेकिन फ़िलहाल आपको कंप्यूटर के बारे में कुछ नहीं आता है सबसे पहले आपको कंप्यूटर के बेसिक्स के बारे में जानना बेहद जरुर है जैसे की कंप्यूटर क्या है कैसे चालू होता है कंप्यूटर में रैम (Ram) क्या होता है hard disk होता है किस तरह computer में   आप कंप्यूटर या लैपटॉप सिस्टम चलाना सीखे तो इसके लिए आप चाहे तो किसी कंप्यूटर इंस्टिट्यूट में सिख सकते है या फिर आप कंप्यूटर लेके भी इन्टरनेट से सिख सकते है

  • कंप्यूटर चलाना सीखे
  • पॉवरपॉइंट एक्सेल , वर्ड ,पैन सीखे कंप्यूटर में
  • कंप्यूटर के हार्डवेयर पार्ट्स की जानकारी ले
. सभी तरह के ऑपरेटिंग सिस्टम को चलाना सीखे

एक कंप्यूटर एप्क्सेर्ट को सिर्फ एक ही ऑपरेटिंग सिस्टम चलाना नहीं आता बल्कि उसे कई सारे ऑपरेटिंग सिस्टम का ज्ञान होता है जैसे की विंडोज ऑपरेटिंग सिस्टम (windows operating system) ,मैक ओएस (Mac OS) ,काली लिनक्स ( kali Linux)इत्यादि इन सभी ऑपरेटिंग सिस्टम के बारे में आपको पता होना चाहिए इन्हें चलाना आना चाहिए तो आप इन ऑपरेटिंग सिस्टम को अपने कंप्यूटर में इनस्टॉल करके इन सभी ओएस (OS) की जानकारी ले सकते है ताकि अगर आपसे कोई किसी भी कंप्यूटर में कोई प्रॉब्लम हो तो आप उससे आसानी से ठीक कर सके

  • विंडो ऑपरेटिंग सिस्टम यूज़ करे
  • मैक ऑपरेटिंग सिस्टम इस्तेमाल करे
  • काली लिनक्स यूज़ करे
. कंप्यूटर प्रॉब्लम को ठीक करने की कोसिस करे

एक कंप्यूटर एक्सपर्ट (Computer Expert) या मास्टर का काम यही होता है की उसे कंप्यूटर के बारे में सारी जानकारी हो और कंप्यूटर में किसी भी तरह के प्रॉब्लम यानि खराबी को आसानी से ठीक कर सके तो ऐसे में आपके सामने जो भी कंप्यूटर से रिलेटेड प्रॉब्लम आता है तो उन्हें ठीक करने की कोसिस करे अगर आपसे ठीक नही हो रहा तो कोसिस करे की इन्टरनेट की मदद ले

इन्टरनेट में आपको सारे हल मिल जायेंगे किसी भी तरह के कंप्यूटर प्रॉब्लम की , इसके अलावा अगर आपके दोस्त या परिवार के किसी के कंप्यूटर या लैपटॉप में प्रॉब्लम आती है तो उसे ठीक करने की कोसिस करे और उन्हें उनका सलूशन बताये इसके आपका कंप्यूटर में एक्सपीरियंस (Experience) बढे और बाद में कभी दुबारा वो प्रॉब्लम आपके सामने आएगा तो आप आसानी से उस प्रॉब्लम को ठीक कर्दोगे बिना किसी इन्टरनेट की मदद के

 4. ऑनलाइन ब्लॉग और विडियो देखे

एक कंप्यूटर जीनियस या फिर कहे कंप्यूटर एक्सपर्ट (Computer expert) रोजाना नयी नयी चीजों के बारे में ज्ञान लेता है ऑनलाइन ब्लॉग (Online Blog) आर्टिकल्स पढ़ के और इन्टरनेट में वीडियोस देख कंप्यूटर और इन्टरनेट के बारे में जहा से उन्हें कई चीजों के बारे में पता चलता है जो उन्हें पता नहीं होता

तो अगर आपको भी बनना है एक कंप्यूटर मास्टर तो आपको भी रोजाना कंप्यूटर और इन्टरनेट से जुड़े ब्लॉग को पढना चाहिए और वीडियोस भी देखने चाहिए जिए आपका नॉलेज रोजाना बढ़ता जायेगा और आने वाले समय में आपको कंप्यूटर के बारे काफी अच्छा ज्ञान होगा.

5. कंप्यूटर की एडवांस्ड स्किल्स की जानकारी ले

जैसे ही आपको लगता है की आपको कंप्यूटर के बेसिक्स के बारे में बहोत से आ गया है और आपके कंप्यूटर एक खिलोने की तरह लगने लगे तो इसके बाद आप कंप्यूटर में एडवांस्ड स्कील्स की जानकारी ले सकते है जैसे की कंप्यूटर प्रोग्रामिंग लैंग्वेज (Computer programming Language) , कंप्यूटर सॉफ्टवेर (Computer software) कैसे बनते है , नेटवर्किंग (Networking) इत्यादि के बारे में जानकारी ले सकते है.

11th में कंप्यूटर साइंस (Computer science) सब्जेक्ट चुने इसके बाद जैसे ही 12वी पास कर   लेते हो इसके बाद आपको कॉलेज (College) में कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग (Computer science engineer) सब्जेक्ट को चुने ताकि   आप इन्ही सब चीजों    बारे में पढ़ सके इस डिग्री में आपको     इन सब चीजों के बारे  पढाया जाता है तो अगर आपको कंप्यूटर एक्सपर्ट (Computer Expert) बंन्ना है तो ये डिग्री आपके लिए बहोत ही   फायदे मंद होने वाला है

 6. सीखना कभी बंद न करे

सायद आप नहीं जानते होगे की एक कंप्यूटर एप्क्सेर्ट (Computer Expert) या कंप्यूटर जीनियस कभी सीखना बंद नही करते तो अगर आप ऐसा सोचते है कॉलेज में डिग्री या मास्टर कर लेने की बाद आप एक कंप्यूटर एप्क्सेर्ट बन गए तो ऐसा कभी मत सोचे हमेशा कंप्यूटर में बारे में जो कुछ भी ज्ञान मिले छोटे से छोटा आपको जरुर सीखते रहना चाहिए क्यों कोनसी चीज़ कब काम आजाये कुछ कहा नहीं जा सकता

तो इस तरह आप इस टिप्स को फॉलो करके कंप्यूटर में एक्सपर्ट बन सकते है और कंप्यूटर में अपना करियर भी बना सकते है ध्यान रखे एक्सपर्ट बन्ने में आपको बहोत समय लगेगा ये कोई एक दिन का काम नहीं है इसलिए हमेशा सीखते रहे


अंत मे अगर इस पोस्ट से आपको कुछ फायदा हुवा हो तो इसे दुसरो के साथ भी share करे ताकी दुसरो का भी फायदा हो. इस पोस्ट को पूरा पढ़ने के लिए आपका धन्यवाद और बहुत शुक्रिया.

Thanks friend posted by Rajeev Ranjan Tiwari

Comments

Post a Comment

Popular posts from this blog

FBT Tax

OT Technician

URL क्या है