Net Banking

Hi friends mera naam Rajeev Tiwari hai aaj mai aap logo ko net banking ke bare me knowledge dene jaa raha hu jisse aap sabhi ka kaam or bhi aasan ho jayega to chale start krte hai 
                         Rajeev Tiwari

नेट बैंकिंग क्या है

नेट बैंकिग को हम ऑनलाइन बैंकिंग या इंटरनेट बैंकिंग भी कहते हैं, नेट बैंकिंग बैंक की एक सेवा है, जिसका उपयोग बैंक खाता धारक अपने अकाउंट से सम्बंधित जानकारी किसी भी समय, अपने मोबाइल से लेपटाप, कंप्यूटर कहीं से भी इंटरनेट के माध्यम से प्राप्त कर सकते है, इस सुविधा के अंतर्गत बैंक उपभोक्ता को बैंक से सम्बंधित किसी भी कार्य के लिये बैंक नहीं जाना पड़ता, आप कई सारे बैंकिंग कार्य घर पर ही कर सकते है |

नेट बैंकिंग कैसे करे ?

नेट बैंकिंग सुविधा का लाभ प्राप्त करनें के लिए सबसे पहले नेट बैंकिंग एक्टिवेट करना होगा, इसके लिए आपको बैंक जाने  की आवश्यकता नही है, यह आप अपनें कंप्यूटर, लैपटॉप से कर सकते है,नेट बैंकिंग करनें के लिए स्टेप्स इस प्रकार है –
1.नेट  बैंकिंग  के लिए रजिस्टर करनें के लिए सबसे पहले आपको सम्बंधित बैंक की वेबसाइट पर लॉग इन कर न्यू यूजर रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करे ।
2.जैसे ही आप न्यू यूजर रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करेंगे, आपके सामने एक नई विंडो ओपन होगी यहां पर आपको अपनी बैंक अकाउंट से सम्बंधित जानकारी देनी होगी, जैसे account number, CIF Number, Branch Code, Country, Registerd Mobile Number, Facility Required और उसके बाद captcha code भरना होगा ।
3.नेट बैंकिंग सुविधा के अंतर्गत आपको तीन आप्शन मिलेंगे, जिसमे पहला Full Transaction Right. इस आप्शन के अंतर्गत  आपका अपने अकाउंट पूरा 
अधिकार रहता है,  दूसरा आप्शन Limit Transaction Right, इस आप्शन के अंतर्गत आपके अपने एकाउंट की लिमिटेड सर्विसेज प्राप्त होंगी और तीसरा view rights आप्शन इसमें आप अपने अकाउंट से fund transfer जैसी सुविधाओं से वंचित रहेंगे, केवल अपने अकाउंट का बैलेंस, लेनदेन इत्यादि की जानकारी प्राप्त कर सकते है ।
4 Aपनी सारी डिटेल्स अंकित करनें के पश्चात आपको सबमिट बटन पर क्लिक कर देना है, जैसे ही आप सबमिट बटन पर क्लिक करेंगे, आपके रजिस्टर मोबाइल पर एक वन टाइम पासवर्ड आएगा, वन टाइम पासवर्ड इंटर करनें  के पश्चात पर आपका अकाउंट एक्टिवेट हो जाएगा ।
5.यदि आप ATM के द्वारा अपना नेट बैंकिंग अकाउंट एक्टिवेट करना चाहते हैं, तो I Have my ATM Card ऑप्शन को सेलेक्ट करे, इसके पश्चात आपको अपना ATM कार्ड वेरीफाई करना होगा, ATM कार्ड वेरीफाई करने के लिए आपको एक रुपए का ट्रांजक्शन करना होगा, ट्रांसक्शन कंप्लीट होने के पश्चात आपका SBI Net Banking अकाउंट एक्टिव हो जाएगा ।
6.ATM कार्ड को वेरीफाई करनें के लिए आपको अपने ATM कार्ड की कुछ डिटेल जैसे ATM कार्ड , नंबर कार्ड वैलिडिटी और कार्ड धारक का नाम और पिन कोड डालना पड़ेगा, इसके बाद आपको कैप्चा कोड भरकर सबमिट बटन पर क्लिक करे ।
7.ATM कार्ड डिटेल भरनें के बाद आपको ₹1 पे करनें की टैब ओपन होगी, पे बटन पर क्लिक करते ही आपके खाते से ₹1 कट जाएगा और आपको आपके मोबाइल पर यूजर नाम का मैसेज मिल जाएगा ।
8.मोबाइल पर SMS के माध्यम से आया हुआ यूजर नेम Temporary Net banking User Name है, इस के पश्चात आपको अपना पासवर्ड चुनने का ऑप्शन मिलेगा, यहां पर आपको अपने हिसाब से बहुत ही सिक्योर पासवर्ड बना सकते है, सिक्योर पासवर्ड बनानें के पश्चात आपके स्क्रीन पर नेट बैंकिंग सक्सेसफूल एक्टिवेट का मैसेज दिखाई देगा, अब आपका नेट बेंकिंग एक्टिवेट हो चुका है, अब आपको कभी भी इसका उपयोग कर सकते


मोबाइल बैंकिंग कैसे करे

मोबाइल बैंकिग के लिए सबसे पहले रजिस्ट्रेशन करना होगा, इसके लिए जब आपने अपना अकाउंट बैंक में ओपन किया था, उस समय जो मोबाइल नंबर आपने बैंक में दिया था ,उसी नंबर से आप मोबाइल बैंकिंग ले सकते है |
1.सबसे पहले आप अपने एंड्राइड मोबाइल में  बैंक से सम्बंधित एप डाउनलोड और इनस्टॉल करे |
2.अब आप अपने रजिस्टर्ड  मोबाइल नंबर से 9223440000 पर  MBSREG टाइप करके भेजे |
3.इसके बाद आपके मोबाइल पर SMS में  User Id  और  MPIN मिलेगा |
4.अब अपने मोबाइल में एप ओपन करे और जो मेसेज में User Id और MPIN मिला है, उस से Login करे |
5.लॉग इन करने के बाद में MPIN को बदलने का आप्शन मिलेगा वंहा आप अपना MPIN भरे और New में अपने हिसाब से कोई भी MPIN भर सकते है, यह पासवर्ड है, जिसकी मदद से आप मोबाइल बैंकिंग में लॉग इन कर सकते हो, New MPIN अंकित कर OK पर क्लिक करे |
6.अब इस एप को बंद करके पुनः ओपन करे और अबकी बार अपने New MPIN से लॉग इन करे |
7.अब GPRS Activate करवाने का SMS आएगा उसमे आपको  इंस्ट्रक्शंस  मिलेगी वैसे करे|
8. SMS भेजते ही आपको रजिस्ट्रेशन पूरा हो गया है, अब इसे एक्टिवेट करनें के लिए एटीएम की आवश्यकता पड़ेगी |
9.मोबाइल बैंकिंग मदद से आप पैसे भेज सकते है बिल Pay कर सकते है |
यहाँ आपको हमनें ऑनलाइन नेट बैंकिंग और मोबाइल बैंकिंग के बारें में बताया, यदि इस जानकारी से सम्बन्धित आपके मन में किसी प्रकार का प्रश्न आ रहा है, अथवा इससे सम्बंधित अन्य कोई जानकारी प्राप्त करना चाहते है, तो कमेंट बाक्स के माध्यम से पूँछ सकते है,  हम आपके द्वारा की गयी प्रतिक्रिया और सुझावों का इंतजार कर रहें है |
हमारें पोर्टल rajupandit12.com के माध्यम से आप इस तरह की और भी जानकरियाँ प्राप्त कर सकते है | हमारे पोर्टल पर आपको करंट अफेयर्स, डेली न्यूज़,आर्टिकल तथा प्रतियोगी परीक्षाओं से सम्बंधित लेटेस्ट जानकारी प्राप्त कर सकते है, यदि आपको यह जानकारी पसंद आयी हो, तो हमारे facebook पेज को जरूर Like करें, तथा पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले |

Comments

Popular posts from this blog

FBT Tax

OT Technician

URL क्या है