Google Class room

                          Rajeev Tiwari

गूगल क्लासरूम क्या हैं? (What is Google Classroom)

जैसा की हम सब जानते ही कि टेक्नोलॉजी की दुनिया में दिन प्रतिदिन कुछ न कुछ नया विकास हो रहा हैं जैसे पहले डिजिटल की दुनिया, वर्चुअल दुनिया और हम सभी इन टेक्नोलॉजी का प्रयोग भी कर रहे हैं लेकिन क्या आप जानते हैं की टीचर और स्टूडेंट घर पर बैठे कर भी पढाई कर सकते हैं, नोट्स शेयर कर सकते हैं, असाइनमेंट बना सकते हैं|| आपने पढाई करने के लिए Youtube का तो बहुत प्रयोग किया होगा पर आज हम आपको कुछ नया बताने जा रहे हैं जिसका नाम हैं Google Classroom|
यह गूगल की बहुत ही अच्छी सर्विस हैं गूगल क्लासरूम, स्कूलों, कॉलेज और कोई भी टिचर जिसके पास गूगल अकाउंट हैं उनके लिए एक फ्री वेब सर्विस हैं। गूगल क्लासरूम लर्नर और इन्स्ट्रक्टर्स को स्कूलों के अंदर और बाहर कनेक्ट होने में आसान बनाता है। गूगल क्लासरूम टीचर्स का समय बचाने, क्‍लास को आर्गनाइज्ड रखने और स्टूडेंट्स के साथ कम्युनिकेशन में सुधार करने में सहायता करता हैं।
Google क्लासरूम आपको अपने छात्रों के लिए काम बनाने और असाइन करने की क्षमता देता है, बिना कुछ भी छापे। प्रश्न, निबंध, वर्कशीट और रीडिंग सभी को ऑनलाइन वितरित किया जा सकता है और आपकी कक्षा में आसानी से उपलब्ध कराया जा सकता है।

How to Use Google Classroom (गूगल क्लासरूम का प्रयोग कैसे करें)

Google Classroom टीचर को उनके स्टूडेंट्स के साथ इंटरैक्ट करने के लिए एक बहुत बढ़िया प्‍लैटफॉर्म हैं। टीचर क्‍लारूम में questions या assignments को पोस्‍ट करता हैं, जो सभी स्टूडेंट्स को दिखते हैं। फिर वे इसका जवाब देते हैं, जिसे केवल टीचर ही देख सकते हैं। इसके आधार पर टीचर ग्रेड देते हैं।
  • सबसे पहले आप अपने जीमेल अकाउंट में लॉग इन करें|
  • इसके बाद Gmail account पेज में आपको ऊपर की तरफ 9 dots दिखाई देंगे उस पर क्लिक करे क्लिक करते ही आपको गूगल की सर्विसेज दिखाई देंगी उसमे से आप Classroom पर क्लिक करें|

How to Create Class

  • यदि आपने पहले से कोई क्लास नहीं बनाई है, तो बस टॉप-राइट कॉर्नर में प्लस आइकन पर क्लिक करें और Create Class चुनें।

Comments

Popular posts from this blog

FBT Tax

OT Technician

URL क्या है