Facebook parental
फेसबुक पैरेंट पोर्टल - ऑनलाइन सेफ्टी - Facebook Parents Portal - Online Safety
Rajeev Tiwari
पूरी तरह सेे अभिभावकों के लिये डिजायन किया गया है, फेसबुक पेरेंट्स पोर्टल(Facebook Parents Portal) भारत के अलावा अन्य 11 देशों और 55 भाषाओं में लांच किया गया है। फेसबुक पेरेंट्स पोर्टल(Facebook Parents Portal) को मोबाइल पर आसानी से देखा जा सकता है, इसे अभिभावकों से बातचीत कर सेफ्टी एक्सपर्ट द्वारा तैयार किया गया है, फेसबुक पेरेंट्स पोर्टल (Facebook Parents Portal) पर अभिभावकों के
फेसबुक पेरेंट्स पोर्टल (Facebook Parents Portal) पर अभिभावकों के लिये दुनिया भर के ऑनलाइन सुरक्षा विशेषज्ञों सलाह लेने की सुविधा भी दी गयी है। इसके अलावा पैरेंट्स पोर्टल में फेसबुक के बारे में कई सारी जानकारियां दी गई हैं और इसमें बच्चों को किस प्रकार सुरक्षित रखा जाएं, उस बारे में टिप्स दिए गए हैं। फेसबुक की पब्लिक पॉलिसी डायरेक्टर (भारत एवं दक्षिण एशिया) अंखी दास (Ankhi Das) बताया है कि फेसबुक पेरेंट्स पोर्टल (Facebook Parents Portal) को तैयार करने के लिए सेफ्टी एक्सपर्ट और कई पैरेंट्स से बात की है, तब जाकर इसे उन आधार पर बनाया गया है।
Tag - facebook safety tips, How to Keep Safe on Facebook, Facebook launches parents portal
Hi friends mera naam Rajeev Tiwari hai or mai ek designer or programer hu or kuchh aaplogo ke liye likhta hu ki aap log kuch naya sikh ske agar kuch samjh me nahi aaya ho to comment kijiye mujhe mai reply krunga jarur thanks friend
Comments
Post a Comment