Computer मेमोरी

कंप्यूटर मेमोरी क्या है और उनके प्रकार – आइए जानें!

                          Rajeev Tiwari

कंप्यूटर मेमोरी क्या है? (What is Computer Memory in Hindi)


आज हम सीखेंगे की कंप्यूटर मेमोरी क्या है? (What is Computer Memory in Hindi) ये मेमोरी हमारे मस्तिष्क की तरह है जो पिछले कार्यों को संग्रहीत (Store) और याद रखने में सक्षम होती है। इसी प्रकार, कम्प्यूटर में टर्म मेमोरी (Memory) एक चिप को दर्शाती है जो डेटा को स्टोर करती है। यह हमें संग्रहीत डेटा को पुनः प्राप्त करने में सक्षम बनाती है। ये डेटा को प्रोसेसिंग करने के लिए मेमोरी में संग्रहित डेटा और निर्देश पुनर्प्राप्त करता है।
मेमोरी की भंडारण क्षमता (Storage Capacity) मेमोरी पैकेज के प्रकार (Type of Memory Package) पर निर्भर करता है। इनपुट यूनिट्स द्वारा कंप्यूटर सिस्टम में दर्ज किए गए डेटा और निर्देश कुछ स्टोरेज मीडिया के द्वारा कंप्यूटर में स्टोर किए जाते हैं। यह भंडारण मीडिया (Storage Media) को मेमोरी (Memory) के रूप में जाना जाता है।
मेमोरी एक कंप्यूटर का एक महत्वपूर्ण फंक्शन है जहां सभी डेटा और जानकारी बाइनरी अंकों (0 और 1) के रूप में संग्रहीत की जाती हैं। मेमोरी एक कंप्यूटर सिस्टम है जो डेटा और निर्देशों  के प्रोसेसिंग बाद पुनर्प्राप्ति के लिए आवश्यक है। कंप्यूटर सिस्टम निर्देशों और डेटा को संग्रहीत करने के लिए विभिन्न उपकरणों का उपयोग करता है। जो इसके संचालन के लिए जरूरी है आम तौर पर हम कंप्यूटर को दो मूल श्रेणियों (Categories) में वर्गीकरण करते हैं।
डेटा और निर्देश मेमोरी के दो मुख्य कार्य हैं: कंप्यूटर में प्रोग्राम, डेटा और सूचना को स्टोर करने के लिए गणना के परिणामों को संग्रहित करने के लिए मेमोरी (Memory) की आवश्यकता होती है। अब तो आप कंप्यूटर मेमोरी क्या है जान ही चुके होने अब कंप्यूटर मेमोरी की इकाइयों के बारे में जान लेते है।

कंप्यूटर मेमोरी की इकाइयां (Computer Memory Units in Hindi)

  • 8 Bits = 1 Bytes
  • 1 KB = 1024 Bytes
  • 1 MB = 1024 KB
  • 1 GB = 1024 MB
  • 1 TB = 1024 GB
  • 1 PB = 1024 TB
अब तो आप कंप्यूटर मेमोरी क्या है और कंप्यूटर मेमोरी की इकाइयों के बारे में जान चुके है अब कंप्यूटर मेमोरी के प्रकार के बारे में जान लेते है।

दोस्तो आसा करता हूँ कि आप लोग इस post ko अच्छे से समझ गये होंगे  अगर आप को समझ में आया हो तो दोस्तो ko शेयर जरूर करना कि वह भी सिख सके तो दोस्तो आप ये भी बता सकते है कि आगे की post आपको किस टोपिक पर चाहिए comment कर के बता सकते है थैंक यू दोस्तो

Written by  Rajeev Tiwari 

Comments

Popular posts from this blog

FBT Tax

OT Technician

URL क्या है