B.Ed Information

                          Rajeev Tiwari

B.Ed कैसे और कहाँ से करे 


महत्वपूर्ण भूमिका होती है । हमारे देश के अधिकांश छात्र एक शिक्षक बनना चाहते है, क्योंकि हमारे देश में शिक्षक पद एक सम्मानित पद के रूप में माना जाता है | एक शिक्षक बनना बहुत गर्व की बात होती है, यदि आप शिक्षक बनना चाहते हैं, और इसके बारे में जानकारी प्राप्त करना चाहते है, कि शिक्षक कैसे बने, टीचर बनने के लिए क्या करना होता है ? बीएड कैसे करें, बीएड से क्या होता है, इसके के बारें में आपको इस पेज पर विस्तार से बता रहे है |

बी.एड. (बैचलर ऑफ एजुकेशन)

शिक्षा के महत्त्व को समझते हुए शिक्षण कार्य करने हेतु भारत में Digri प्राप्त करना आवश्यक है, जिसे बी.एड. कहते हैं । यदि आप सरकारी विद्यालय में शिक्षक बनना चाहते हैं, तो आपके पास बी.एड. की Digri अनिवार्य है क्योंकि सरकार नें  वर्ष 2019 तक सभी अध्यापको के लिए बी एड की डिग्री होना अनिवार्य कर दिया है । बीएड दो वर्ष का स्नातक पाठ्यक्रम है, बीएड करने के लिए आपको शिक्षा, संस्कृति और मानवमूल्य, शैक्षणिक मनोविज्ञान, शैक्षणिक मूल्यांकन, शिक्षा दर्शन आदि विषय पर ध्यान देना होगा |

बीएड हेतु शैक्षिक योग्यता

बीएड में प्रवेश प्राप्त करनें हेतु आवश्यक न्यूनतम योग्यता कोर्स बैचलर ऑफ आर्ट्स (बीए), बैचलर ऑफ साइंस (बीएससी) या बैचलर ऑफ कॉमर्स (बीकॉम) व अन्य स्नातक कम से कम 50 प्रतिशत अंकों के साथ एक मान्यता प्राप्त बोर्ड / विश्वविद्यालय से उत्तीर्ण होना अनिवार्य है ।

बीएड कैसे करे ?

बीएड पाठ्यक्रम में प्रवेश प्राप्त करनें हेतु आपको सबसे पहले एक प्रवेश परीक्षा उत्तीर्ण करनी होगी,  उसके बाद एक काउन्सलिंग में सम्मिलित होना होगा, जिसमें अभ्यर्थी को प्रवेश परीक्षा में प्राप्त अंको के आधार पर कॉलेज मिलते हैं । बीएड करने के लिए बहुत सारे प्राइवेट और गवर्नमेंट महाविद्यालय है । इस Exam का आयोजन सामान्यतः जून-जुलाई माह में किया जाता है, और   परीक्षा का परिणाम जुलाई अथवा अगस्त तक घोषित कर दिया जाता है |

बीएड हेतु विषय

जैविक विज्ञानतमिल
प्राकृतिक विज्ञानभूगोल
व्यापारगणित
शारीरिक शिक्षाहियरिंग इम्पेरेड
कंप्यूटर विज्ञानराजनीति विज्ञान
भौतिक विज्ञानहिन्दी
अर्थशास्त्रभौतिक विज्ञान
विशेष शिक्षातमिल
होम साइंसरसायन विज्ञान

बीएड की फीस

बी एड पाठ्यक्रम की अवधि दो वर्ष निर्धारित की गयी है, आप बीएड डिस्टेंस और रैगुलर दोनों माध्यम से कर सकते है, परन्तु दोनों पाठ्यक्रमों का शुल्क अलग – अलग है,  नियमित अर्थात रैगुलर कक्षाओं के लिए पाठ्यक्रम शुल्क लगभग 50,000-70,000 है,  और डिस्टेंस से करने वालो के लिए फीस कम है, यदि आप बीएड सरकारी संस्थानों द्वारा करते है तो आपको कम फीस देनी होगी । दो वर्षीय बीएड की फीस 32,000 रुपए प्रति वर्ष जबकि चार वर्षीय बीए-बीएड की फीस 9 कॉलेजों के लिए 18500 रुपए प्रति वर्ष व बीएससी-बीएड की फीस 20,500 रुपए निर्धारित की गई है ।

बी एड कहाँ से और कैसे करे

बी एड करनें से पूर्व आपको सर्वप्रथम बी एड करने वाले संस्थान की मान्यता से सम्बंधित जानकारी प्राप्त कर लेना चाहिए, क्योंकि  बिना मान्यता प्राप्त कॉलेज से बीएड करनें से आपका समय के साथ-साथ आपका धन भी व्यर्थ हो जाएगा | बीएड कॉलेज की मान्यता को एनसीटीई के वेबसाइट पर चेक करें और ध्यान दें कि उसे किस सेशन हेतु मान्यता प्राप्त है |
राष्ट्रीय शिक्षक शिक्षा परिषद को अंग्रेजी नेशनल काउन्सिल ऑफ टीचर्स एजुकेशन अर्थात NCTE कहते हैं, जिसका मुख्यालय दिल्ली है, एवं क्षेत्रीय कार्यालय भोपाल, भुवनेश्वर, बंगलुरु तथा जयपुर हैं । आप जिस कॉलेज से भी शिक्षक प्रशिक्षण कोर्स करना चाहते हैं, उस संस्थान को NCTE से मान्यता प्राप्त होना आवश्यक है |

रोजगार के अवसर

बी.एड. करने के पश्चात आप टीजीटी और पीजीटी के माध्यम से नौकरी प्राप्त कर सकते हैं, यदि आपनें  बी.एड. में 50 प्रतिशत अंक प्राप्त किये है,  और बी.ए., बी.कॉम., बी.एससी. या स्नातक स्तर की परीक्षा में भी 50 प्रतिशत अंक हैं, तो आप ट्रेंड ग्रेजुएट टीचर (टीजीटी) के माध्यम से कक्षा 1 से कक्षा 10 तक अध्यापन कर सकते हैं ।
भारत सरकार नें शिक्षण स्तर को बेहतर बनाने के लिए बी.एड. के साथ टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट (टी.ई.टी.) की परीक्षा अनिवार्य किया है, , यदि आपके परास्नातक की परीक्षा में 50% अंक हैं, और बी.एड. कोर्स भी किया है, तो आप पोस्ट ग्रेजुएट टीचर (पीजीटी) के माध्यम से किसी भी सरकारी या निजी स्कूल में कक्षा 12 तक अध्यापन सकते है ।

वेतन

बीएड की डिग्री प्राप्त करनें के बाद आपका आरंभिक वेतन टीजीटी अध्यापकों के रूप में  2.5 लाख से 3.5 लाख रुपए तथा पीजीटी अध्यापकों के रूप में आपको 4 लाख से 5 रुपए वार्षिक वेतनमान प्राप्त होगा ।

भारत में टॉप-10 बीएड कॉलेज

क्र० स० कालेज का नाम
1.लेडी श्रीराम कॉलेज फॉर बूमन
2.कस्तूरी राम कॉलेज ऑफ हायर एजुकेशन
3.जामिया मिलिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी
4.यूनिवर्सिटी ऑफ दिल्ली
5.अल-अमीन कॉलेज ऑफ एजुकेशन
6.विजया टिचर्स कॉलेज
7.बॉम्बे टिचर्स ट्रेनिंग कॉलेज
8.एमिटी इंस्टीट्यूट ऑफ एजुकेशन
9.डॉ एम जी आर एजुकेशनल एंड रिसर्च इंस्टीट्यूट
10.लेडी इरवीन कॉलेज
यहाँ पर हमनें आपको बी.एड. के विषय में बताया, यदि इस जानकारी से सम्बन्धित आपके मन में किसी प्रकार का प्रश्न आ रहा है, अथवा इससे सम्बंधित अन्य कोई जानकारी प्राप्त करना चाहते है, तो कमेंट बाक्स के माध्यम से पूँछ सकते है,  हम आपके द्वारा की गयी प्रतिक्रिया और सुझावों का इंतजार कर रहे है |

Written by Rajeev Tiwari

Comments

Popular posts from this blog

FBT Tax

OT Technician

URL क्या है