Ms office document open
Rajeev Ranjan Tiwari
कम्प्युटर में पहले से सेव वर्ड फाईल कैसे खोले पूरी जानकारी हिंदी में
How to Open Saved Word File in Hindi?
- Step: #1 – MS Word Open कीजिए
- Step: #2 – Office Button पर क्लिक कीजिए
- Step: #3 – अब Open पर क्लिक कीजिए
- Step: #4 – इसके बाद फाईल ब्राउज कीजिए
- Step: #5 – और Open पर क्लिक कर दें फाईल खुल गई है.
Step: #2
MS Word को Open करने के बाद Office Button पर क्लिक कीजिए.
Step: #3
Office Button से आप Open पर क्लिक कीजिए.
Step: #4
Open पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक Open Dialog Box खुलकर सामने आएगा. यहाँ से आप जो भी file खोलना चाहते है, उसे चुन सकते है.
Step: #5
जब आपको अपनी पसंद की File या Document मिल जाए. तो उसे Open करने के लिए उसके ऊपर Double Click करें. या फिर एक क्लिक कर उसे Select करके Open के बटन पर क्लिक कर दे. आपकी File Open हो जाएगी.
Step: #6
आप इस कार्य को keyboard के द्वारा भी कर सकते है. इसके लिए बस की-बोर्ड से CTRL + O Key को दबाएं और 4 एवं 5 नम्बर की प्रक्रिया को दोहराए. इस तरह आप जल्दी से Word Documents/Files को Open कर सकते हैं.
प्रिय पाठकों, मै आशा करता हूँ की आपको हमारी यह पोस्ट बहुत पसंद आया होगा। अगर आपको यह पोस्ट अच्छा लगा हो तो इसे जरुर अपने दोस्तों के साथ शेयर करे।
Thanks friend posted by Rajeev Ranjan Tiwari
Comments
Post a Comment