Corel Draw installation
Hardware Requirements for Installing CorelDraw X5
कोरेल ड्रा इनस्टॉल करने की हार्डवेयर आवश्यकताए
- जब आप कोरेल ड्रा को इनस्टॉल करते है तब कोरेल ड्रा आपके कंप्यूटर की हार्ड डिस्क में 750 MB की जगह रिजर्व करता है |
- Intel Pentium 4, AMD Athlon 64 या तो फिर AMD Processor जरुरी है |
- कोरेल ड्रा में 512 MB RAM की आवश्यकता होती है |
- कोरेल ड्रा के लिए कंप्यूटर के स्क्रीन की रेजोल्यूशन 1024*768 होनी चाहिए |
- आपके पास माउस, टेबलेट और डीवीडी ड्राइव होनी चाहिए |
कोरेल ड्रा के लिए इंस्टालेशन सेटअप
- कंप्यूटर में कोरेल ड्रा इनस्टॉल करने के लिए आपको पहले .NET Framework 3.5-servicepack 1 इनस्टॉल करना जरुरी होता है |
- कंप्यूटर में कोरेल ड्रा X5 इनस्टॉल करने के लिए डीवीडी ड्राइव में डीवीडी रखते ही ऑटोमेटिक उसका इंस्टालेशन रन होता है |
अथवा
आप अपने कंप्यूटर में माय कंप्यूटर के अंतर्गत डीवीडी ड्राइव के आइकॉन पर क्लिक करते है तो आपको कोरेल ड्रा x5 का आइकॉन मिलेगा फिर आप उस आइकॉन पर डबल क्लिक करते है तब आपको उस डीवीडी में उपलब्ध सभी फाइल्स की लिस्ट दिखाई देती है उसमे जैसे ही आप setup.exe नामक फाइल पर डबल क्लिक करते तभी वह रन होने लगता है |
- जब आप उस पर डबल क्लिक करेंगे तो आपके कंप्यूटर की विंडो पर इंस्टोलिंग द सेटअप की स्क्रीन दिखने लगेगी |
जब आप इनस्टॉल करते है तब
- I have a serial number.
- I do not have a serial number and want to try product.
आप अगर चाहते है की आप प्रोडक्ट का फूल इनस्टॉल करे तो पहले वाले आप्शन को क्लिक करेंगे और अगर आप ये चाहते है की इसका ट्रायल वर्शन इनस्टॉल करे तो आप दूसरा आप्शन सेलेक्ट करे और नेक्स्ट बटन पर क्लिक करे |
जैसे ही आपके कंप्यूटर में कोरेल ड्रा इनस्टॉल हो जाता है तो आपके सामने एक स्क्रीन प्रदर्शित होगी जिसमे एक फिनिश बटन होता है उस पर क्लिक करते ही इनस्टॉलेशन ख़तम हो जाता है|
जब आपके कंप्यूटर में कोरेल ड्रा इनस्टॉल हो जायेगा तब आप नीचे दिए गये स्टेप को फ्लो करेंगे—-स्टार्ट → प्रोग्राम → कोरेल ड्रा स्यूट x5
प्रिय पाठकों, मै आशा करता हूँ की आपको हमारी यह पोस्ट बहुत पसंद आया होगा। अगर आपको यह पोस्ट अच्छा लगा हो तो इसे जरुर अपने दोस्तों के साथ शेयर करे।
Thanks friend posted by Rajeev Ranjan Tiwari


Comments
Post a Comment