IRS Officer

                          Rajeev Tiwari

IRS (Indian Revenue Service) Officer कैसे बने  

IRS Officer कैसे बने 


सिविल सेवा की सम्मानित पदों में आईएएस, IPS और आईएफएस के बाद आईआरएस का पद होता है, इस पद पर अधिकारी के रूप में प्रशासन और नीति निर्माण प्रत्यक्ष कर (आय, कॉर्पोरेट, धन) और अप्रत्यक्ष कर (केंद्रीय उत्पाद शुल्क, सेवा कर और सीमा शुल्क और) करों की पूरी जानकारी रखनी होती है, यह केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड और केंद्रीय उत्पाद एवं सीमा शुल्क बोर्ड वित्त मंत्रालय के अधीन राजस्व विभाग के अंतर्गत कार्य करते है, यदि आप भी IRS (Indian Revenue Service) ऑफिसर बनना चाहते है, तो इसकी पूरी जानकारी आपको इस पेज पर दे रहे है |


आईआरएस विभाग

आईआरएस विभाग सरकार का ऐसा विभाग है, जिसको भारतीय राजस्व सेवा विभाग के नाम से जाना जाता है, जिसे English में संक्षिप्त में आईआरएस कहते हैं, आईआरएस  का फुल फॉर्म ‘इंडियन रिवेन्यू सर्विस’ हैं |

शैक्षिक योग्यता

आईआरएस पद के अभ्यर्थी को किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक या समकक्ष होना अनिवार्य है, स्नातक के अंतिम वर्ष के छात्र भी इस पद के लिए आवेदन कर सकते है |

आयु (Age)

अभ्यर्थी की आयु 21 वर्ष से 30 साल के बीच में होनी अनिवार्य है, आरक्षित श्रेणी के अभ्यर्थी को नियमानुसार छूट प्रदान की जाएगी |

प्रथम चरण

सबसे पहले आप किसी मुख्य डाकघर से यूपीएससी की सिविल सेवा परीक्षा आवेदन पत्र खरीद सकते है, इसके बाद इसे सही रूप से भरनें के बाद आप अपनें आवेदन पत्र को इस पते पर भेज सकते है |
सचिव,
संघ लोक सेवा आयोग,
धौलपुर हाउस,
नई दिल्ली – 110011
आप अब इसके लिए ऑनलाइन आवेदन भी कर सकते है ।

द्वितीय चरण

अभ्यर्थी को मई या जून के महीनें में भारतीय सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षाओं के लिए बुलाया जाता है, CSAT प्रश्नपत्र का प्रारूप इस प्रकार से है-

पेपर मार्क्स समय

1.सामान्य ज्ञान
200 प्रश्न, समय 120 मिनट
2.समझ और तार्किक तर्क
200 प्रश्न, समय 120 मिनट

तृतीय चरण

प्राम्भिक परीक्षा में सफल होनें वाले अभ्यर्थियों को मुख्य परीक्षा के लिए बुलाया जाता है, यह परीक्षा अक्टूबर महीनें में आयोजित की जाती है |
  • 1 निबंध प्रकार का भारतीय भाषा क्वालिफाइंग पेपर (300 अंक)
  • 1 अंग्रेजी योग्यता पेपर (300 अंक)
  • 1 सामान्य निबंध  (200 अंक)
  • 2 सामान्य अध्ययन (300 अंक प्रत्येक)
  • 4 वैकल्पिक विषयों  (300 अंक प्रत्येक)

चतुर्थ चरण

यह इस परीक्षा का अंतिम चरण होता है, इसके अंतर्गत उम्मीदवार का साक्षात्कार होता है, साक्षात्कार में अभ्यर्थी का व्यक्तित्व, मानसिक क्षमता और शीघ्र निर्णय लेनें की क्षमता का आकलन किया जाता हैं, इस परीक्षा का स्तर बहुत ही महत्वपूर्ण होता है, इसमें सफलता प्राप्त करनें के बाद सभी उत्तीर्ण अभ्यर्थियों की अंतिम सूची निर्गत की जाती हैं, प्रत्येक वर्ष लगभग 500 आईआरएस अधिकारियों का चयन किया जाता है, अभ्यर्थियों का चयन होनें के उपरांत इन्हें तीन माह का प्रशिक्षण प्रदान किया जाता हैं |

आईआरएस अधिकारी का वेतन

भारत सरकार नें इस आईआरएस पद के लिए वेतन ग्रेड तय किया हुआ है, जिसमें नए संशोधन के साथ सातवां वेतन लागू किया गया हैं, इनको लगभग प्रतिमाह 90,000 प्रतिमाह और साथ में अन्य भत्तों का समावेश किया गया हैं |

यहाँ पर हमनें IRS (Indian Revenue Service) Officer बननें के विषय में जानकारी उपलब्ध करायी हैं, यदि इस जानकारी से सम्बन्धित आपके मन में किसी प्रकार का प्रश्न आ रहा है, अथवा इससे सम्बंधित अन्य कोई जानकारी प्राप्त करना चाहते है, तो कमेंट बाक्स के माध्यम से पूँछ सकते है,  हम आपके द्वारा की गयी प्रतिक्रिया और सुझावों का इंतजार कर रहें है |
आप इस तरह की और भी जानकरियाँ प्राप्त कर सकते है | हमारे पोर्टल पर आपको करंट अफेयर्स, डेली न्यूज़,आर्टिकल तथा प्रतियोगी परीक्षाओं से सम्बंधित लेटेस्ट जानकारी प्राप्त कर सकते है, यदि आपको यह जानकारी पसंद आयी हो, तो हमारे facebook पेज को जरूर Like करें, तथा पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले |

Written by Rajeev Tiwari

Comments

Popular posts from this blog

FBT Tax

OT Technician

URL क्या है