Notification
Rajeev Tiwari
मेरा इस पोस्ट को लिखने का बस ये ही उद्देश्य है की जिन लोगो को इस बारे में काम जानकारी है की ऑनलाइन काम करके भी पैसे कमाए जा सकते है। की जानकारी उनको हो सके और वे लघु उद्द्योग , छोटे मोटे काम धन्धे , सरकार की योजनाओ और ऑनलाइन कमाई के अन्य स्रोतों के बारे में जान सके। जिससे उनको पार्ट टाइम कुछ समय काम करके आमदनी हो सके।
एंड्राइड मोबाइल के नोटिफिकेशन को कंप्यूटर पर कैसे देखे - How to Get Android Mobile Notification on Desktop
आज हम आपको बताने वाले है की आप अपने एंड्राइड मोबाइल पर आने वाले नोटिफिकेशन को अपने कंप्यूटर पर केसे देख सकते है दोस्तों कई बार होता ये है की अपने दिनभर के काम में इतने बिजी हो जाते है की आपको अपने मोबाइल की तरफ देखने का मोका ही नहीं मिलता है एसी स्थिति में आपसे आपके मोबाइल फ़ोन पर आने वाले कई इम्पोर्टेन्ट नोटिफिकेशन आपसे मिस हो जाते है कई बार आप ऑफिस में होते है या घर पर आप अपने कंप्यूटर या लैपटॉप में इतने बिजी हो जाते है की आप अपने मोबाइल की नोटिफिकेशन को नहीं देख पते आज में आपको बताऊंगा की आप अपने लैपटॉप या कंप्यूटर पर भी अपने मोबाइल के नोटिफिकेशन को केसे देखे
इसके लिए आपको सबसे पहले अपने कंप्यूटर या लैपटॉप में google chrome को ओपन करना है इसके बाद आपको chrome मार्केट में जाकर desktop Notification को search करना है और chrome स्टोर में ऊपर दिये हुए add To chrome बटन पर क्लिक करे इसके बाद ये एक्सटेंशन आपके chrome ब्राउज़र में डाउनलोड होकर ऐड हो जायेगा इसके बाद आपको desktop नोटिफिकेशन साईन पर क्लिक करना है और आपने google अकाउंट ईमेल आईडी से इसमें लॉग इन करना है ये करने के बाद आपको अपने एंड्राइड मोबाइल में कुछ सेटिंग करने होगी
अब आपको अपने एंड्राइड मोबाइल के प्ले स्टोर में जाकर desktop नोटिफिकेशन एप्प को मोबाइल में इनस्टॉल करना होगा इसके बाद आपको इस एप्प को ओपन करके desktop नोटिफिकेशन को इनेबल करना होगा और आपको उस ही ईमेल अकाउंट से इसमें लॉग इन करना होगा जिससे आपने desktop में google chrome ब्राउज़र में लॉग इन किया था ऐसा करने से आपको एंड्राइड मोबाइल पूरी तरह से आपे कंप्यूटर से कनेक्ट हो जायेगा और मोबाइल पर आने वाले सभी नोटिफिकेशन आपको अपने कंप्यूटर पर भी मिलने लगेगे
ईमेल पढ़कर पैसे कमाने का आसान तरीका - (How to Earn Money by Reading Email)
आप सोच रहे होंगे की कही ईमेल पढ़कर भी पैसे कमाए जा सकते है। और कोई आपको ईमेल पढ़ने के बदले क्यों पैसे देगा तो इसका जवाब है। हाँ ईमेल पढ़कर भी पैसे कमाए जा सकते है। ऑनलाइन पैसे कमाने के हजारो वर्क आपको ऑनलाइन मिल जायेगे इन्ही कामो में एक काम ईमेल पढ़ने का भी है। सबसे पहले ये जानते है की ईमेल पढ़ने के बदले पैसे क्यों मिलते है। कई बार होता ये है की कुछ नयी कम्पनियां नए स्टार्टअप और कुछ कम्पनियां अपने प्रोडक्ट्स को बेचने के लिए इस तरह का अभियान चलते है। आप अपने अकाउंट में जाकर जैसे ही ईमेल को पढ़ते है। आपको उस कंपनी की सर्विस या प्रोडक्ट्स के बारे में जानने लगते है। और कई बार पैसे देने वाली कंपनिया आपको अपनी वेबसाइट पर जाने के लिए आपको बाध्य करती है । या Sign Up करने के लिए कहती है। ये इसलिए की आपको उस कंपनी के बारे में अधिक से अधिक जानकारी हो सके। सामान्य रूप से हम इस Email Reading Job को ईमेल के द्वारा मार्केटिंग भी कह सकते है। कंपनी ये काम किसे Site को देती है और वो Site अपना कमीशन लेकर इस काम को आपने वेबसाइट से सदस्यो को देती है। और इन ईमेल को बढ़ने के बदले आपने यूजर को पैसे भी देती है। अगर आप ऑनलाइन पैसे कमाने के बारे में ठान चुके है और आप एक भी पैसा खर्च किए बिना पैसा कमाना चाहते हैं तो इसके लिए आपको एक वेबसाइट जिसका नाम है Paisalive.com पर जाना होगा। इस वेबसाइट आपको आपना Account बनाते ही आपको 99 रुपये मिल जायेगे। और अपने दोस्तों का अकाउंट बनावाने पर Paisalive.com से आपको २ से 10 रुपये तक प्रति एकाउंट मिलते है। और जैसे ही आपके दोस्त अन्य किसी का अकाउंट बनवाते है तो ये चैन चलती रही है। इसके अलावा आपके इनबॉक्स में मेल पढ़ने पर आपको 25 पैसे से 10 रुपये तक मिलेंगे। ये वेबसाइट पहले आपने यूजर का Payment चेक के द्वारा करती थी लेकिन अब ये आपका Payment सीधे आपके बैंक अकाउंट में ऑनलाइन करती है। पहले ये कम से कम 500 रुपए का Payment करती थी लेकिन अब पैसा लाइव कम से कम 1000 का पेमेन्ट ऑनलाइन आपके Account ऑनलाइन या चैक के माध्यम से जैसे आप चाहे करती है। और ये वेबसाइट पूरी तरह विश्वशनीय है। बस आपको अपना एकाउंट बनाते समय सारी इनफार्मेशन सही-सही भरनी है ताकि आपका पेमेन्ट होते समय कोई परेसानी ना हो। इस वेबसाइट के माध्यम से आप महीने में 9000 रुपए प्रति माह और इससे अधिक काम सकते है। बस आपको प्रतिदिन आपने अकाउंट को लॉगिन करना है। और इनबॉक्स में आये हुए ईमेल को पढ़ना है। ये वेबसाइट आपको दो प्रकार के ईमेल उपलब्ध कराती है। एक Cash Email और दूसरे Free Recharge Emails. फ्री रिचार्ज ईमेल पर पर क्लिक करके आप आपना मोबाइल रिचार्ज करने के लिए आप पैसा काम सकते है।
यहाँ
(http://www.PaisaLive.com/register.asp?7119033-3511311) क्लिक करके अपना account बना सकते है।

मेरा इस पोस्ट को लिखने का बस ये ही उद्देश्य है की जिन लोगो को इस बारे में काम जानकारी है की ऑनलाइन काम करके भी पैसे कमाए जा सकते है। की जानकारी उनको हो सके और वे लघु उद्द्योग , छोटे मोटे काम धन्धे , सरकार की योजनाओ और ऑनलाइन कमाई के अन्य स्रोतों के बारे में जान सके। जिससे उनको पार्ट टाइम कुछ समय काम करके आमदनी हो सके।
Written by Rajeev Tiwari
Comments
Post a Comment