Skip to main content

IBPS Exam

                          Rajeev Tiwari

आईबीपीएस आरआरबी ऑफिस असिस्टेंट और ऑफिस स्केल-1 का 2019 का नोटिफिकेशन


आईबीपीएस अर्थात (Institute of Banking Personnel Selection) जिसमें बहुत सारी भर्तियाँ निकलती है और इसमें से एक होती है आईबीपीएस आरआरबी ऑफिस असिस्टेंट की। जी हाँ, बैंक की भर्ती में यह एक बहुत अच्छा पद है और अच्छी सैलरी भी मिलती है, तो आइये अब विस्तार से जानते है इस पोस्ट की भर्ती यानि नोटिफिकेशन के बारे में।

RRB ऑफिस असिस्टेंट और ऑफिसर स्केल-1 से जुड़े कुछ सवाल और उनके जवाब 

प्र॰1) क्या 12वीं पास उम्मीदवार अप्लाई कर सकते है?
उत्तर- इस पोस्ट के लिए सिर्फ ‘ग्रेजुएट्स’ उम्मीदवार ही एलिजिबल है। जी हाँ, इस पोस्ट के लिए ग्रेजुएशन डिग्री होल्डर्स (बैचलर्स डिग्री) मान्यता प्राप्त इंस्टिट्यूट से कम्पलीट करना ज़रूरी होता है।
2) क्या कॉलेज/ग्रेजुएशन के फाइनल ईयर स्टूडेंट्स एलिजिबल है अप्लाई करने के लिए?
उत्तर- हाँ, ग्रेजुएशन के फ़ाइनल ईयर के विद्यार्थी भर्ती के लिए अप्लाई कर सकते है।
प्र॰3) क्या IBPS RRB असिस्टेंट एंड ऑफिसर स्केल-1 एग्जाम 2019 की ऑफिसियल नोटिफिकेशन आ चुकी है?
उत्तर- नहीं, अभी तक 2019 की तारीख या नोटिफिकेशन नहीं आई है।
4) आरआरबी में कौन-कौनसे बैंक आते है?
उत्तर – आरआरबी में ग्रामीण बैंक आते है जो हर गाँव में होते है वो।
प्र॰5) क्या एप्लीकेशन फॉर्म और एग्जाम ऑनलाइन होता है या ऑफलाइन?
उत्तर- आरआरबी असिस्टेंट एंड ऑफिसर स्केल-1 का एप्लीकेशन फॉर्म और एग्जाम दोनों ऑनलाइन होता है। ऑफलाइन फॉर्म कही भी नहीं भरे जाते है।

6) क्या आईबीपीएस आरआरबी पोस्ट के लिए अनुभव होना जरूरी है?
उत्तर – नहीं, ऐसा कुछ नहीं है। आप ग्रेज्युएशन पूरा करने के बाद अप्लाई कर सकते है।
प्र॰7) क्या IBPS RRB की परीक्षा सिर्फ अंग्रेजी में होती है?
उत्तर – नहीं, ये परीक्षा दो भाषाओं में होती है एक हिन्दी और दूसरी अंग्रेजी।
) IBPS RRB की तैयारी के लिए जनरल अवोर्नेस के लिए कौनसी पुस्तकें पढ़ें?
उत्तर – जनरल अवार्नेस के लिए आप लुसेंट पब्लिकेशन की पुस्तकें पढ़ सकते है

आईबीपीएस आरआरबी ऑफिस असिस्टेंट और ऑफिसर स्केल-1 भर्ती 2019

आईबीपीएस होता क्या है?

बैंकिंग कार्मिक चयन संस्थान (IBPS) भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा स्थापित की गयी एक एजेंसी है जिसका काम होता है सरकारी बैंक के लिए उम्मीदवारों को चुनना. IBPS सारे पब्लिक सेक्टर, क्षेत्रीय, ग्रामीण बैंक और कुछ प्राइवेट बैंक के लिए सेलेक्शन करता है. IBPS कॉमन रिक्रूटमेंट प्रोसेस और क्लर्क से सेलेक्शन करता है. IBPS के सारे एग्जाम ऑनलाइन कंप्यूटर पर आधारित होते है और इसकी सारी जानकारी (http://www.IBPS.in) पर उपलब्ध है.

RRB क्या होता है?

RRB का पूरा नाम रीजनल ररल बैंक अर्थात क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक. ये ग्रामीण बैंक होते है और इनमें हर साल पूरे भारत-भर में हजारों वैकेंसी निकाली जाती है.
आरआरबी में भर्ती दो पोस्ट के लिए होती है:

1. ऑफिस असिस्टेंट

ऑफिस स्केल-1 (असिस्टेंट मैनेजर)

इन दो पोस्ट के अलावा भी पोस्ट है लेकिन उनके लिए अनुभव की जरुरत होती है. कार्यालय सहायक और ऑफिस स्केल-1 (सहायक प्रबंधक) के लिए कॉमन रिक्रूटमेंट प्रोसेस (क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों में कॉमन इंटरव्यू और प्रोविजनल अलोटमेंट) होता है और यह प्रोसेस IBPS कंडक्ट करता है.
कैंडिडेट्स दोनों पोजीशन के लिए अप्लाई कर सकते है और दोनों पोस्ट के लिए परीक्षा की फीस अलग से अदा करनी होती है.

ईबीपीएस अर्थात (Institute of Banking Personnel Selection) जिसमें बहुत सारी भर्तियाँ निकलती है और इसमें से एक होती है आईबीपीएस आरआरबी ऑफिस असिस्टेंट की। जी हाँ, बैंक की भर्ती में यह एक बहुत अच्छा पद है और अच्छी सैलरी भी मिलती है, तो आइये अब विस्तार से जानते है इस पोस्ट की भर्ती यानि नोटिफिकेशन के बारे में।

 आईबीपीएस आरआरबी स्केल – I की नोटिफिकेशन निकल चुकी है जिसमें अप्लाई करने की आखिरी तारीख 04 जुलाई 2019 है।

इस आर्टिकल में आपको IBPS RRB ऑफिस असिस्टेंट एंड ऑफिसर स्केल-1 की रिक्रूटमेंट के बारे में

ट और ऑफिसर स्केल-1 से जुड़े कुछ सवाल और उनके जवाब 

प्र॰1) क्या 12वीं पास उम्मीदवार अप्लाई कर सकते है?
उत्तर- इस पोस्ट के लिए सिर्फ ‘ग्रेजुएट्स’ उम्मीदवार ही एलिजिबल है। जी हाँ, इस पोस्ट के लिए ग्रेजुएशन डिग्री होल्डर्स (बैचलर्स डिग्री) मान्यता प्राप्त इंस्टिट्यूट से कम्पलीट करना ज़रूरी होता है।
प्र॰2) क्या कॉलेज/ग्रेजुएशन के फाइनल ईयर स्टूडेंट्स एलिजिबल है अप्लाई करने के लिए?
उत्तर- हाँ, ग्रेजुएशन के फ़ाइनल ईयर के विद्यार्थी भर्ती के लिए अप्लाई कर सकते है।
प्र॰3) क्या IBPS RRB असिस्टेंट एंड ऑफिसर स्केल-1 एग्जाम 2019 की ऑफिसियल नोटिफिकेशन आ चुकी है?
उत्तर- नहीं, अभी तक 2019 की तारीख या नोटिफिकेशन नहीं आई है।
प्र॰4) आरआरबी में कौन-कौनसे बैंक आते है?
उत्तर – आरआरबी में ग्रामीण बैंक आते है जो हर गाँव में होते है वो।
प्र॰5) क्या एप्लीकेशन फॉर्म और एग्जाम ऑनलाइन होता है या ऑफलाइन?
उत्तर- आरआरबी असिस्टेंट एंड ऑफिसर स्केल-1 का एप्लीकेशन फॉर्म और एग्जाम दोनों ऑनलाइन होता है। ऑफलाइन फॉर्म कही भी नहीं भरे जाते है।
प्र॰6) क्या आईबीपीएस आरआरबी पोस्ट के लिए अनुभव होना जरूरी है?
उत्तर – नहीं, ऐसा कुछ नहीं है। आप ग्रेज्युएशन पूरा करने के बाद अप्लाई कर सकते है।
प्र॰7) क्या IBPS RRB की परीक्षा सिर्फ अंग्रेजी में होती है?
उत्तर – नहीं, ये परीक्षा दो भाषाओं में होती है एक हिन्दी और दूसरी अंग्रेजी।
प्र॰9) IBPS RRB की तैयारी के लिए जनरल अवोर्नेस के लिए कौनसी पुस्तकें पढ़ें?
उत्तर – जनरल अवार्नेस के लिए आप लुसेंट पब्लिकेशन की पुस्तकें पढ़ सकते है।
एस आरआरबी ऑफिस असिस्टेंट और ऑफिसर स्केल-1 भर्ती 2019

आईबीपीएस होता क्या है?

बैंकिंग कार्मिक चयन संस्थान (IBPS) भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा स्थापित की गयी एक एजेंसी है जिसका काम होता है सरकारी बैंक के लिए उम्मीदवारों को चुनना. IBPS सारे पब्लिक सेक्टर, क्षेत्रीय, ग्रामीण बैंक और कुछ प्राइवेट बैंक के लिए सेलेक्शन करता है. IBPS कॉमन रिक्रूटमेंट प्रोसेस और क्लर्क से सेलेक्शन करता है. IBPS के सारे एग्जाम ऑनलाइन कंप्यूटर पर आधारित होते है और इसकी सारी जानकार

RRB क्या होता है?

RRB का पूरा नाम रीजनल ररल बैंक अर्थात क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक. ये ग्रामीण बैंक होते है और इनमें हर साल पूरे भारत-भर में हजारों वैकेंसी निकाली जाती है.
आरआरबी में भर्ती दो पोस्ट के लिए होती है:

1. ऑफिस असिस्टेंट

2. ऑफिस स्केल-1 (असिस्टेंट मैनेजर)

इन दो पोस्ट के अलावा भी पोस्ट है लेकिन उनके लिए अनुभव की जरुरत होती है. कार्यालय सहायक और ऑफिस स्केल-1 (सहायक प्रबंधक) के लिए कॉमन रिक्रूटमेंट प्रोसेस (क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों में कॉमन इंटरव्यू और प्रोविजनल अलोटमेंट) होता है और यह प्रोसेस IBPS कंडक्ट करता है.
कैंडिडेट्स दोनों पोजीशन के लिए अप्लाई कर सकते है और दोनों पोस्ट के लिए परीक्षा की फीस अलग से अदा करनी होती है.

IBPS RRB ऑफिस असिस्टेंट और ऑफिस स्केल-1 के लिए योग्यता

एक कैंडिडेट जो:-

(1). भारतीय नागरिक हो या
(2). नेपाल का विषय या
(3). भूटान का
(4). एक तिब्बती शरणार्थी जो 1 जनवरी 1962 से पहले भारत में स्थायी रूप से रहने के इरादे से आए थे या.
भारतीय मूल का व्यक्ति जो पाकिस्तान, बर्मा, श्रीलंका, केन्या, युगांडा, तंजानिया संयुक्त गणराज्य (पहले टंगनयिक तथा ज़ांज़ीबार), ज़ाम्बिया, जायरे, मलावी जैसे पूर्व अफ्रीकी देशों तथा वियतनाम से विस्थापित होकर भारत बसने के उद्देश्य से आया हो, उस प्रतिभागी को ऊपर लिखी श्रेणियों में (ii), (iii), (iv) & (v) में आने के लिये भारत सरकार के द्वारा जारी किया गया प्रमाणपत्र होना चाहिये।

आरआरबी ऑफिस असिस्टेंट और ऑफिस स्केल-1 के लिए आयु सीमा

  • ऑफिस स्केल -1 (सहायक प्रबंधक) के लिए आयु सीमा: 18 वर्ष से 30 वर्ष के बीच। उदाहरण के लिए उम्मीदवारों का जन्म 03.06.1989 से पहले और 31.05.2001 के बाद (दोनों तिथियों को मिलाकर) से अधिक नहीं होना चाहिए।
कार्यालय सहायक के लिए आयु सीमा: 18 वर्ष से 28 वर्ष के बीच यानि अभ्यर्थी का जन्म 02.06.1991 से पहले और 01.06.2001 के बाद नहीं होना चाहिए।

आरआरबी ऑफिस असिस्टें ऑफिस स्केल-1 के लिए आरक्षित श्रेणियों के लिए आयु सीमा

आरक्षित श्रेणियों में आने वाले कैंडिडेट्स को फीस में छूट भी दी जाती है. ये छूट लेने के लिए कैंडिडेट्स के पास सरकार द्वारा जारी किया गया प्रमाण पत्र या कोई डाक्यूमेंट होना चाहिये.

आईबीपीएस आरआरबी कार्यालय सहायक और ऑफिस स्केल-1 के लिए योग्यता

  • ग्रेज्युएट होना जरूरी है. ग्रेजुएशन किसी भी क्षेत्र में हो सकते है लेकिन एक मान्यता प्राप्त संस्थान या विश्वविद्यालय से किया हुआ होना चाहिए.
  • कैंडिडेट्स जिस क्षेत्र के लिए अप्लाई कर रहे है उनको वहाँ की स्थानीय भाषा का आना जरूरी होता है. स्थानीय भाषा का टेस्ट भी लिया जाता है.
  • ऑफिस स्केल-1 (सहायक प्रबंधक) में उन कैंडिडेट्स को प्रिफरेंस दी जाती है जिनके पास डिग्री होनी चाहिए कृषि, बागवानी, वानिकी, पशुपालन, पशु चिकित्सा विज्ञान, कृषि इंजीनियरिंग, भौतिक कृषि, कृषि विपणन और सहयोग, सूचना प्रौद्योगिकी, प्रबंधन, कानून, अर्थशास्त्र या अकाउंटेंसी की।
ध्यान दें – स्थानीय भाषा का ज्ञान
इन दोनों पोस्ट के लिए स्थानीय भाषाओं की बहुत जरूरत है. आप जिस क्षेत्र में RRB के लिए अप्लाई कर रहे है वहाँ की स्थानीय भाषा आनी जरूरी है।
  • जिन उम्मीदवारों ने 8वीं या उसके बाद स्थानीय भाषा पढ़ी है, किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड या स्कूल से और उनके पास इसका सर्टिफिकेट है तो उन कैंडिडेट्स को इसके लिए उपयुक्त माना जायेगा।
  • जिन उम्मीदवारों को स्थानीय भाषा नहीं आती है सेलेक्शन के समय उन कैंडिडेट्स को 6 महीने की अवधि दी जाती है और यह अवधि तब तक होती है जब तक उन्हें स्थानीय भाषा नहीं आती।

आईबीपीएस आरआरबी 2019 की सैलरी

RRB कार्यालय सहायक: 15,000 से 20,000
RRB ऑफिसर स्केल-1 (सहायक प्रबंधक): 30,000 से 35,000

जॉब में तरक्की क्या है

इस स्तर पर एक क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक का हिस्सा होने से संगठन के भीतर और बाहर विभिन्न विकास के अवसर बहुत मिलते है। एक व्यक्ति जो स्केल I अधिकारी के रूप में शामिल होता है, पदोन्नति के माध्यम से स्केल II और III अधिकारी बन सकता है।
  1. फ्रेश रजिस्ट्रेशन के लिए, “Click here for New Registration” को चयन करें और जानकारी भरकर आगे बढ़ें।
  2. रजिस्ट्रेशन सक्सेसफुल होने के बाद सिस्टम एक प्रोविशनल रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड जनरेट करेगा स्क्रीन पर और ईमेल & एसएमएस के जरिये आपको भेजा जाएगा।
  3. रजिस्ट्रेशन सक्सेसफुल होने के बाद सिस्टम एक प्रोविशनल रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड जनरेट करेगा स्क्रीन पर और ईमेल & एसएमएस के जरिये आपको भेजा जाएगा।
  4. उम्मीदवारों को अपनी फोटोग्राफ, बायाँ अंगूठे के इंप्रेशन और हस्ताक्षर भी अपलोड करना होगा।
  5. . फिर एप्लिकेशन की फीस भरें जो आपको डेबिट या क्रेडिट कार्ड, इंटरनेट बैंकिंग, कैश कार्ड या मोबाइल वोलेट द्वारा भुगतान करना होगा।
    6. प्रूफ के लिए उम्मीदवारों को इस फीस की रसीद को अपने पास रखना होगा।
    7. इसके बाद आपको आखिर में “SAVE AND NEXT” और ई-डिटेल वेरिफ़ाई करके फॉर्म को सबमिट कर देना है।

    IBPS की परीक्षा 2019 के लिए एप्लिकेशन फीस

    1. रुपए 100, एससी और एसटी तथा पीडबल्यूडी के उम्मीदवारों के लिए।
    2. रुपए 600, बाकी सभी श्रेणियों के उम्मीदवारों के लिए।
  6. आरआरबी कार्यालय सहायक असिस्टेंट की परीक्षा की चयन प्रक्रिया

    RRB कार्यालय सहायक के लिए रिक्रूटमेंट 2 स्टेप में होती है:
    1. प्रारंभिक परीक्षा
    2. मुख्य परीक्षा
  7. RRB ऑफिसर स्केल-I (असिस्टेंट मैनेजर) 2019 की चयन प्रक्रिया

    RRB ऑफिसर स्केल-I (सहायक प्रबंधक) के लिए भर्ती 3 स्टेप में होती है।
    पहला फेज: प्रारंभिक परीक्षा
    दूसरा फेज: मुख्य परीक्षा
    अंतिम फेज: इंटरव्यू
  • कैंडिडेट्स 4 a या 4 b में से एक कोई भी भाषा चुन सकते है.
  • नेगेटिव मार्किंग: ¼ अंक हर गलत जवाब का.
जो कैंडिडेट्स इस परीक्षा का कट ऑफ़ क्लियर करते है उनको अंतिम राउंड के लिए कॉल आता है।

आरआरबी स्केल-I (सहायक मैनेजर) 2019 परीक्षा का पैटर्न

पहला फेज: प्रारंभिक परीक्षा (ऑब्जेक्टिव टेस्ट)

  • कैंडिडेट्स 4 a या 4 b में से एक कोई भी भाषा चुन सकते है.
  • नेगेटिव मार्किंग: ¼ अंक हर गलत जवाब का.
जो कैंडिडेट्स इस परीक्षा का कट ऑफ़ क्लियर करते है उनको अंतिम राउंड के लिए कॉल आता है।
तीसरा और आखिरी फेज
इंटरव्यू के लिए कुल 100 अंक होंगे. ऑफिसर स्केल के लिए साक्षात्कार में न्यूनतम योग्यता अंक / स्कोर 40% से कम नहीं होंगे (एससी / एसटी / ओबीसी / पीडब्ल्यूडी उम्मीदवारों के लिए 35%). अधिकारी कैडर के लिए क्रमशः CWE और इंटरव्यू का सापेक्ष वेटेज (अनुपात) 80:20 होगा।

आईबीपीएस आरआरबी ऑफिसर भर्ती के लिए सबसे अच्छी पुस्तकें

बैंक की परीक्षा में बहुत बहुत कॉम्पीटिशन होता है और इसकी तैयारी बहुत अच्छे से करनी होती है. कुछ पुस्तकें है जो बैंक की परीक्षा की तैयारी में आपकी मदद करती है.

अंग्रेजी भाषा में सुधार कैसे करें

  • रोज अंग्रेजी भाषा के समाचार पत्र जैसे द टाइम्स ऑफ़ इंडिया, द हिन्दू, द इंडियन एक्सप्रेस को अच्छे से पढ़िए. इन अखबारों में जो एडिटोरियल सेक्शन होता है उस पर फोकस करें. नए शब्दों को मार्क करें और उसे डिक्शनरी में देखें.
  • अंग्रेजी फ़िल्में देखें.
  • दोस्तों में अंग्रेजी में ही बात करने की कोशिश कीजिये.
अगर आपको कोई भी सवाल/डाउट हो इस आर्टिकल के बारे में तो नीचे कमेंट करें और हम आपको जवाब देने की पूरी कोशिश करेंगे।
और अगर अभी भी आप बैंक में भर्ती से जुड़ा कोई सवाल या कोई जानकारी जानना चाहते हैं तो आप हमें यहाँ नीचे कमेन्ट करके पूछ सकते है हम पूरी कोशिश के साथ आपको जवाब देंगे।

Written by Rajeev Tiwari

Comments

Popular posts from this blog

FBT Tax

OT Technician

URL क्या है