Raju pandit
Rajeev Tiwari
हलो दोस्तो आज क़े post मे हम यह जानेगे की अपना साइट Google पर हम कैसे डालते है तो चालू करते है दोस्तो थैंक यू
हलो दोस्तो आज क़े post मे हम यह जानेगे की अपना साइट Google पर हम कैसे डालते है तो चालू करते है दोस्तो थैंक यू
google me apni website kaise sumbit kare | add website property in google search console
google me apni website kaise sumbit kare गूगल पर यूआरएल कैसे सबमिट करे- submit url to google – how to submit url to google गूगल में अपनी वेबसाइट को कैसे सबमिट करे सर्च में लेन के लिए | दोस्तों में आज इस आर्टिकल में आपको बताने जा रहा हु की कैसे हम अपनी नई वेबसाइट को गूगल या अन्य किसी सर्च इंजिन में ला सकते हे | google me apni website kaise sumbit kare
गूगल पर यूआरएल कैसे सबमिट करे- वेबसाइट को गूगल में सबमिट करना इसलिए जरुरी हे क्योकिी अगर हम अपनी वेबसाइट को गूगल में सबमिट नहीं करेंगे तो गूगल को कैसे पता चलेगा हमारी वेबसाइट के बारे में | और हमारी वेबसाइट गूगल सर्च में कभी नहीं आएगी | दोस्तों यही बहुत जरुरी हे की आप अपनी वेबसाइट पर वर्क करते रहे और साथ में उसे गूगल या अन्य सर्च इंजिन में सबमिट कर दे | google me apni website kaise sumbit kare
google me website ka sitemap kaise submit kare – click kar jane puri jankari
बहुत से ब्लोगेर या वेबसाइट ओनर यही सोचते हे की पहले हम २-४ महीने वेब साइट पैर पोस्ट इकठ्ठा करले और फिर एक साथ गूी तो गल में इसे सब्मिट करे | इस के पीछे उनकी यही सोच होती हे की अगर हमारी वेबसाइट में ज्यादा पोस्ट होगी तो गूगल उन सर्च प्रिफरेंस देगा और अच्छी रैंक मिलेगी तो यही आपका सोचना बिलकुल गलत हे | अगर आप वेबसाइट को शुरू करते ही समाये रहते उसे सब्मिट कर देते हे
तो गूगल उसे इंडेक्स करना शुरू कर देगा जोकि आपके लिए अच्छा होगा | क्योकि गूगल को वेब साइट को इंडेक्स और क्रोले करने में भी तो वक्त लगता हे | और गूगल की अल्गोरिथम के हिसाब से वेबसाइट जितनी पहले से गूगल में इंडेक्स होगी या वेब साइट का यूआरएल सबमिट होगा तो seo के लिहाज से यही अच्छा साबित होगा नई वेबसाइट ऑनर या blogers के लिए
apni website ko google par analytic kare – yha par click kare
तो फ्रेंड्स समय रहते अपनी वेबसाइट को पहले इंडेक्स या सबमिट जरूर कर ले |
तो आईये जानते की कैसे सबमिट करे वेबसाइट को गूगल में— step by step
google webmaster tool kya he kaise use kare
open google webmaster tool
सबसे पहले आपको webmaster tool>search console ओपन करना हो | अब आपके सामने ऐसी विंडो ओपन होगी
यहां से अपने गूगल अकॉउंट से लॉगिन होजाइये google account
2. login webmaster tool and add property
लॉगिन होने के बाद आप के सामने ऐसी विंडो ओपन होगी | यहां पर आपको अपनी property add करनी होगी | और उससे पहले अपनी वेबसाइट की ownership वेरिफीय करनी होगी |
add property पर क्लिक करने पर नई विंडो ओपन होगी जहा आपको अपनी ओवेनेर शिप वेरफ़िय करनी होगी
यहां आपको अपनी website का url डालना होगा “www .example.com ” | analayse करेगा की ऐसी कोई वेबसाइट हे क्या | अगर हे तो वह आपकी हे इसे वेरिफीय करेगा तो next step me
3. property verfication methods
अबआपपके सामने एक विंडो ओपन होगी जो निचे दिञी हे |
इस विंडो में आपको कुछ ऑप्शन मिलेंगे जिससे आप अपनी ownership वेरफ़िय करा सकते हे | यहां पहला हे १,domain name provider “अगर आप इसे सलेक्ट करते हे तो अपने जिस सर्विसेज जैसे “godaddy “या अन्य से अपना डोमेन लिए हे वहां से login होकर वैरीफॉय करलेना हे जस्ट या फिर दूसरा ऑप्टिन में html file upload “करके भी वेरिफीय कर सकते हे |
में यहां तीसरा ऑप्शन #html tag” methord बताने जा रहा हु जो बहुतही आसान हे |
>html tag पर क्लिक करने पर आपके सामने एक विंडो ओपन होगी जो निचे दीगयी हे
यहां सफ़ेद पट्टी में एक कोड मिलेगा जिसे आपको कॉपी कर लेना हे | और अपनी वेबसाइट के <header >section में <body >और <head >के जस्ट ऊपर इसे पेस्ट करके सेव कर देना हे | जैसा निचे दिया हे |
wordpress में >appearance >editor >theme header >
यह 26 नंबर पर आपको कोड जो पेस्ट कियागया भी दिखाई दे रहा होगा | अब अपनी theme को update करले next step me
4. verify property in google search console
अब आपको फिरसे google search console में jana होगा और वेरीफिय पर click कर देना हे | जैसा निचे दिया हे
बस हो गया आपका काम आपकी वेबसाइट गूगल में वेरिफीय होगयी हे | यही सबसे सरल मेथोर्ड हे और wordpress और bloger दोनों वेबसाइट में same तरीका हे |
दोस्तो ये post आपको कैसा लगा आप मुखे comment कर के बताए थैंक यू दोस्तो आज के लिए इतना ही
Written by Rajeev Tiwari
Comments
Post a Comment