Mobile computing
Rajeev Tiwari
मोबाइल कंप्यूटिंग क्या है (What is Mobile Computing)
मोबाइल कंप्यूटिंग एक ऐसी टेक्नोलॉजी है जिसमें कंप्यूटर या अन्य वायरलेस डिवाइस के माध्यम से विभिन्न सूचनाओं जैसे –ऑडियो, वीडियो आदि का प्रसारण किया जाता है | इसमें मोबाइल डिवाइस आपस में भौतिक रूप से जुड़े हुए नहीं होते हैं|
मोबाइल कंप्यूटिंग की मुख्य अवधारणाएं (concept) निम्नलिखित हैं-
- Mobile communication
- Mobile hardware
- Mobile software
Mobile Communication
मोबाइल कम्युनिकेशन एक ऐसी इन्फ्रास्ट्रक्चर प्रणाली है जिसमें बिना किसी बाधा के तथा विश्वसनीयता के साथ संचार प्रणाली निरंतर चलती रहती है | संचार प्रणाली को सुविधाजनक बनाने के लिए आवश्यक protocols, services, bandwidth तथा portals की आवश्यकता होती है तथा इस स्टेज में डाटा के फॉर्मेट को भी सुनिश्चित किया जाता है |
Mobile Hardware
इसमें मोबाइल डिवाइस और डिवाइस कंपोनेंट शामिल है जो संचार सेवाओं को प्राप्त (receive) तथा एक्सेस (access) करते हैं | इन डिवाइस में पोर्टेबल लैपटॉप, स्मार्टफोन, टेबलेट, पर्सनल डिजिटल असिस्टेंट (PAD) शामिल होते हैं | इन सभी डिवाइस को फुल डुप्लेक्स (full- duplex) में कॉन्फ़िगर (configure) किया जाता है, जिसमें वह एक ही समय में सिग्नल भेजने और प्राप्त करने में सक्षम होते हैं | फुल डुप्लेक्स में किसी डिवाइस को सिग्नल भेजने के लिए तब तक इंतजार नहीं करना पड़ता जब तक अन्य डिवाइस सिग्नल भेजना समाप्त ना कर दे| यह निरंतर चलती रहती है|
Mobile Software
मोबाइल सॉफ्टवेयर एक ऐसा प्रोग्राम है जो मोबाइल हार्डवेयर पर चलता है तथा यह मोबाइल एप्लीकेशन की विशेषताओं और आवश्यकताओं के अनुरूप कार्य करता है | इसे हम मोबाइल डिवाइस का इंजन भी कह सकते हैं|
अन्य शब्दों में यह मोबाइल डिवाइस का ऑपरेटिंग सिस्टम है|यह मोबाइल डिवाइस का मुख्य कंपोनेंट होता है जो डिवाइस को संचालित करता है |
मोबाइल कंप्यूटिंग के अनुप्रयोग (Mobile Computing Applications)
हवाई जहाज तथा रेलवे उद्योग (Airline and Railway Industries)
अब एरोप्लेन के FCOM manuals को पूरी तरह से पीडीए (PDA) तथा टेबलेट (Tablet) पीसी से बदला जा चुका है | इसके अलावा पीडीए (PDA) या टेबलेट (Tablet) पीसी का उपयोग सिम्युलेटर ट्रेनिंग में ग्रेडिंग के लिए किया जाता है | यह यूजर के लिए फ्लाइट टाइम टेबल जानने तथा टिकट संबंधी सूचनाओं को एक्सेस करने में सहायता करता है | मोबाइल कंप्यूटिंग का उपयोग नियमित ग्राहकों के लिए वर्चुअल चेकिंग (virtual checking) की भी सुविधा उपलब्ध कराता है |
यह टेक्नोलॉजी कार्गो और एयरलाइन बैगेज को नियंत्रित करने में सुविधा प्रदान करती है |मोबाइल कंप्यूटिंग एप्लीकेशन के उपयोग से सामान पर लगे बारकोड को स्कैन कर सीधे डेटाबेस से जानकारी मिलाकर बैगेजिंग की प्रक्रिया को तेज तथा आसान कर दिया गया है |
परिवहन उद्योग (Transporting Industry)
Computer Aided Dispatch (CAD) का उपयोग करके किसी सामान के रियल टाइम शिपमेंट की जानकारी प्राप्त की जा सकती है | रियल टाइम ट्रैकिंग सिस्टम टेक्नोलॉजी की मदद से कस्टमर सर्विस को और अधिक बढ़ाया जा सकता है| इसके अलावा इस टेक्नोलॉजी की मदद से fleet drivers और dispatch centers के बीच संचार से परिवहन में आसानी होती है | इस टेक्नोलॉजी की मदद से कियोस्क और बस स्टॉप पर यात्रियों की रियल टाइम इंफॉर्मेशन का पता चल सकता है
निर्माण एवं खनन उद्योग (Manufacturing and Mining Industries)
मोबाइल कंप्यूटिंग टेक्नोलॉजी का उपयोग निर्माण और खनन (mining) उद्योग में “प्रोसेस मॉनिटरिंग” के लिए किया जाता है | इसका उपयोग पार्ट्स ,टूल्स ,मशीन तथा माल के रियल टाइम मैनेजमेंट में भी किया जा सकता है |
मोबाइल कंप्यूटिंग एप्लीकेशन का उपयोग ऑर्डर को ट्रेक करने ,परचेज वेरीफिकेशन करने तथा डिलीवरी कंफर्मेशन करने में किया जाता है|
Written by Rajeev Tiwari
Comments
Post a Comment