How Burn Cd and Dvd
Rajeev Tiwari
How to burn CD and DVD
CD Burning
जब हम फाईलो को CD में संगृहीत करते है तो यह प्रक्रिया CD Burning कहलाती है| इसके लिए हमारे कंप्यूटर में CD होना आवश्यक होता है यह कार्य विशेष CD Burning Software के माध्यम से किया जाता है इसके लिए Nero सर्वाधिक लोकप्रिय सॉफ्टवेयर है इस प्रक्रिया को CD Write करना भी कहते है यह प्रक्रिया निम्न चरणों में पूर्ण होती है –
How to burn CD and DVD
- सबसे पहले एक खाली CD, CD Writer में लगायेगे जिसमे फाईले संगृहीत होती है|
- Start Menu में All Program में पर जाकर Nero option पर जाकर Nero Start mart पर click करे, जिससे एक विंडो खुलेगी |
- Data में Make Data Disk पर click करेगे जिससे निम्न चित्रानुसार Express Window Open होगा
- उपर्युक्त विंडो में add button पर click करने पर एक और विंडो खुलती है जिसमें हम उन फाईलो का चयन कर add button पर click करेगे जिन्हें CD पर Copy करना है |
- तीसरे स्टेप पूरी होने पर Finished button पर क्लिक करेगे जिससे फाईल सेलेक्ट करने के लिए खुली विंडो बंद हो जाएगी
- Nero express window में next button पर click करेगे|
- अंत में burn button पर click करेगे जिससे फाईलो को CD में संगृहीत करने की प्रक्रिया संपन्न होगी|
Written by Rajeev Tiwari
Comments
Post a Comment