Google AMP

                          Raju Tiwari

Google AMP Kya Hai? Google AMP Kaise Kaam Karta Hai – जानिए Google AMP Ko Kaise Setup Kare हिंदी में!


आज हम आपको बताएँगे की AMP Kya Hai अगर आप भी Google AMP Kaise Use Kare के बारे में जानकरी प्राप्त करना चाहते है तो आप बिलकुल सही पोस्ट पढ़ रहे है इस पोस्ट के जरिये हम आपको इसकी पूरी जानकारी देंगे।
अधिकतर लोग Google AMP के बारे में नही जानते होंगे अगर आप इसके बारे में जानना चाहते है हम आपको हमारी आज की पोस्ट में Google AMP Kaise Kaam Karta Hai के बारे में ऐसी महत्वपूर्ण जानकारी देने जा रहे है जो आपके सभी के लिए महत्वपूर्ण है अगर आप इसके बारे में जानना चाहते है तो हम आपको इसके बारे में पूरी जानकारी देंगे बस इसके लिए हमारी पोस्ट को शुरू से अंत तक ज़रुर पढ़े।

आज कल अधिकतर लोग लैपटॉप कंप्यूटर से ज्यादा मोबाइल फ़ोन का इस्तेमाल कर रहे है और सबसे ज्यादा Blogs और Website भी मोबाइल फोन यूजर द्वारा ही देखी जाती है जिससे Website पर सबसे ज्यादा Traffic फ़ोन यूजर द्वारा ही बढ़ता है लगभग 70-75% लोग मोबाइल का Use करते है।
इसलिए Google ने Website को मोबाइल में और अधिक Fast Load बनाने के लिए AMP की शुरुआत की ताकि User सभी Website को मोबाइल में Fast Load कर सके और यूजर उन Website को देखने या पढने के लिए Attract हो आज हम आपको Google AMP के फ़ायदे और नुकसान क्या होते है ये भी बताएँगे लेकिन इससे पहले AMP क्या होता है इसके बारे में पूरी तरह जान लेते है।

Google AMP Kya Hai

अगर आपकी Site में सब कुछ अच्छा है लेकिन उसके बावजूद आपकी Site का Fast लोड होना बहुत ज़रुरी है क्योंकि बहुत यूज़र ऐसे होते है जिसमे अगर आपकी Site 2 Seconds से ज्यादा टाइम लोड होने में लेती है तो वो उसे Ignore कर देते है|
Site के Slow Loading की वजह से यूज़र Website Page को पढ़ नही पाते और वे यूजर जिनका इंटरनेट Connection बहुत Slow होता है उनको तो इसमे बहुत ज्यादा Problem आती है। इन सब Problem के Solution के लिए Google ने AMP Open प्रोजेक्ट की शुरुआत की जिसमे यूजर मोबाइल फ़ोन में भी Website Page को Fast Loading कर सके|

Google AMP Site से Unusable Extra Content को हटाकर सिर्फ हमारी जरूरत का Content ही लोड करती है Google के अनुसार यह Site को 85% Faster बना देती है जिससे यूजर को Website Page लोड करने में Problem नही होती।

Google AMP Kaise Kaam Karta Hai

Google AMP Site की Loading Speed को बढ़ाने का काम करता है जब कोई यूजर इसका Use करता है तो Site के Page को मोबाइल डिवाइस में Open करने पर सिर्फ उसका जरूरी Content लोड हो जायेगा जिसे हम पढ़कर समझ सकते है यह सिर्फ जरुरी Content को ही दिखता है।
यह उन सभी चीजों जैसे- Title, Article में लिखे शब्द, और Heading आदि को जिससे Website लोड होने में Problem आती है उन्हें Ignore कर देता है जिससे आप Page को आसानी से मोबाइल पर Open कर सकते है।
इसे AMP Html भी कहा जाता है ये एक Open Source Framework है AMP के Pages को Javascript और Css3 से Customize किया जाता है इसके सभी Pages Cached होते है।
जब भी Website में AMP Pages Enable होते है और जब भी Website को Open करते है तब Site के Main Content ही लोड होते है जिससे Site Fast लोड हो जाती है। AMP को तीन Parts में Divide किया गया है:
  • AMP HTML
  • AMP JS
  • AMP Cache

Google AMP Ko Kaise Setup Kare

Google AMP का Setup करना बहुत ही आसान है अगर आप इसके बारे में नही जानते तो कोई बात नही आप हमारी नीचे दी गयी Steps को Follow करके Google AMP का Setup कर सकते है तो चलिए जानते है इसके बारे में


Written by Rajeev Tiwari From Bihar


Comments

Popular posts from this blog

FBT Tax

OT Technician

URL क्या है