YouTube control
YouTube sefty mode kese kare bacho ke liye aaj ham yahi janege to chalu karte hai
Rajeev Tiwari
Rajeev Tiwari
Youtube दुनिया की सबसे बडी वीडियो लाइब्रेरी है, जहॉ हर मिनट हजारों वीडियो अपलोड किये जाते हैं और देखे जाते हैं, चूकिं यूट्यूब इतना ज्यादा popular है, इसलिये यह हर फोन, टेबलेट के साथ Pre loaded आता है, जिससे इसके यूजर्स की संख्या और भी ज्यादा बढ गयी है, आप केवल 1000-1500 के फोन पर Youtube बडी आसानी से उपयोग कर सकते हैं। Youtube पूरी दुनिया से जुडा है, इसलिये पूरी दुनिया से लोग इस पर हर प्रकार के वीडियो अपलोड करते हैं, इसमें से कुछ वीडियो आपत्तिजनक भी होते हैं, इनमें वयस्क सामग्री भी शामिल हो सकती है, जो आपके बच्चों के लिये उचित नहीं है। Youtube पर सर्च करते समय कब यह आपके सामने आ जाये कह नहीं सकते। माय बिग गाइड के द्वारा हम आपको पेरेन्टल कन्ट्रोल के बारे में पहले भी बता चुके है तो अगर आप अपने बच्चों को इससे बाहर रखना चाहते हैं आज ही Youtube सुरक्षा मोड चालू कीजिये।
क्या है Youtube सुरक्षा मोड ?
Youtube सुरक्षा मोड एक छोटी सी सेंटिग है, जो गैरजरूरी सामग्री को सर्च से हटा देता है। एक प्रकार का वीडियो फिल्टर होता है, जो ऐसे वीडियो को सर्च में आने से रोकता है तो जिसमें आपत्तिजनक सामग्री या कमेन्ट होते हैं, यह आपके ब्रेवब्राउजर पर एक्टिव किया जाता है।
इसे कैसे चालू करें -
Youtube सुरक्षा मोड चालू करने के लिये Youtube के किसी भी पेज के निचले भाग में दिये गये सुरक्षा सेटिंग पर Click कीजिये।
यहॉ चालू पर Click करें, ऐसा करते ही आपको एक और आप्शन दिखाई देगा,जिसमें आपसे आपके ब्राउजर में सुरक्षा मोड लाॅक करने के लिये कहा जायेगा। जिस पर Click करने पर आपके आपकी Gmail ID और Password पूछा जायेगा। इसका मतलब यह है कि आपके बिना इस सुरक्षा मोड को बन्द नहीं किया जा सकता है।
Youtube सुरक्षा मोड को कैसे बन्द करें -
इसके लिये केवल अपने Gmail ID से लॉगइन कीजिये, किसी भी पेज के नीचे सुरक्षा भाग में जाईये। अब यहॉ बंद पर क्लिक कीजिये।
Comments
Post a Comment