Voter ID
Rajeev Tiwari
ऐसे चैक करें ऑनलाइन वोटर लिस्ट में अपना नाम - Search Your Name on Voter List Online
- ऑनलाइन वोटर लिस्ट में अपना नाम सर्च करने के लिये आपको जाना होगा electoralsearch.in पर
- यहॉ आपको एक सिम्पल फार्म दिखाई देगा

- यहॉ आपको दो आप्शन दिखाई देंगे -
- Search by Details - यदि आपको वोटर आई डी नंबर नहीं पता तो इसे यूज करें
- Search by EPIC No - यदि आपको वोटर आई डी नंबर पता है तो इसे यूज करें
- यदि आपके पास वोटर आईडी कार्ड नहीं है तो आप Search by Details पर क्लिक करें
- अपना नाम एंटर करें लेकिन ध्यान रखें पूरे नाम "Ram Sharma" के बजाय "Ram" टाइप करें, साथ ही पिता या पति के नाम में भी इसी प्रकार नाम टाइप करें ।
- इसके बाद यदि आपको अपनी जन्मतिथि पता है तो जन्मतिथि/DOB रेडियो बटन पर क्लिक करें और यदि आपको जन्मतिथि नहीं पता है तो उम्र रेडियो बटन पर क्लिक करें और अपनी उम्र भर दें।
- इसके बाद राज्य(State), जिला(District) और विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र (Assembly Constituency) को सलेक्ट करेंं। इसके अलावा आप मैप का इस्तेमाल भी कर सकते हैंं।
- अब नीचे दिये गये कैप्चा कोड को सही सही भरें और Search बटन पर क्लिक करें।
- अगर आपका नाम वोटर लिस्ट में दर्ज होगा तो आपको नीचे मतदाता सूचना/Voter Information का लिंक दे दिया जायेगा। जिसमें मतदान केंद्र/Polling Station आदि संबधी सभी सूचनायें मिल जायेंंगी।
Comments
Post a Comment