Ticket booking
Hi friends H r u
Rajeev Tiwari
Rajeev Tiwari
IRCTC next generation online ticket booking system
Hallo dosto aaj me aapko IRCTC next generation online ticket booking system ke bareme btane vala hu ki ICTC next generation kya hai.
Usse pahle to hum samaj lete hai ki IRCTC kya hai or uske bad bat krte hai IRCTC next generation ki kyuki IRCTC kya hai vo bhi janna jruri hai
IRCTC kya hai?
IRCTC ek online ticket booking or train yatrio ke liye government ne banaya hua system hai. Or website hai. Jiska upyog hum ticket nikalne jaise karyo ke liye kar skte hai.
Hmare desh me bde bde pravash ya yatra krne ke liye log trains ka upyog karte hai. Kyuki trains se yatra karna aasan rhta hai or ssta bhi rhata hai isliye log train se yatra krna psnd karte hai.
इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (IRCTC) ने यात्रियों के लिए ट्रेन टिकट बुक करने की बहुत ही बेहतरीन सुविधा को उपलब्ध करवाया है। इस सुविधा के माध्यम से यात्री घर बैठे कुछ ही मिनटों में अपने रेलवे टिकट आईआरसीटीसी की वेबसाइट या एप्लिकेशन सॉफ्टवेयर (एप्प) का उपयोग करके अपने मोबाइल फोन के माध्यम से Mobile Train Ticket Booking कर सकते है।
आज इंटरनेट के द्वारा हम घर बैठे बहुत से कार्य कर रहे है जैसे- ऑनलाइन कोई सामान खरीदना हो या किसी को पैसे भेजना हो। इंटरनेट ने कामों को आसान बनाने के साथ ही समय को भी व्यर्थ होने से बचाया है। रेलवे स्टेशन पर टिकट लेने के लिए लगी लंबी कतार में लगने से बहुत समय खराब होता है तो इस समस्या को दूर करने के लिए IRCTC Railway Ticket Booking System को अपनाए। आइए अब Mobile Se online Railway Ticket Kaise Book Kare के बारे में जानते है।
IRCTC Se Ticket Book Kaise Kare
आईआरसीटीसी रेलवे टिकट बुकिंग के लिए आपको हमारे द्वारा बताई गई कुछ स्टेप्स फॉलो करना होगी जो इस प्रकार है:
Step 1: Go To Website
सबसे पहले आपको IRCTC की आधिकारिक वेबसाइट www.irctc.co.in पर जाना होगा। आप अपने कंप्यूटर या मोबाइल के ब्राउज़र में जाकर IRCTC की वेबसाइट पर जा सकते है।

Step 2: Login Account
IRCTC की वेबसाइट ओपन होने के बाद यहाँ सबसे ऊपर आपको Menu का ऑप्शन दिखेगा। IRCTC Account Login करने के लिए उस पर क्लिक करके “Login” के ऑप्शन पर क्लिक करे। यहाँ अपना यूज़र नाम, पासवर्ड और Captcha कोड Enter करके “Sign In” पर क्लिक करे।

Step 3: Enter Plan My Journey Details
Sign In करने के बाद आपको “Plan My Journey” का ऑप्शन दिखेगा उसके नीचे “Select Favourite Journey List” होगी इसमें आपको कुछ Details भरनी है।
- From Station – यात्रा कहाँ से शुरू कर रहे है उस स्टेशन का नाम।
- To Station – कौन से स्टेशन पर आपकी यात्रा खत्म होगी उस स्टेशन का नाम।
- Journey Date – यात्रा करने की तारीख।
- Ticket Type – यहां पर E-Ticket ही रहेगा।

ई-टिकट आपको आपके फोन पर मैसेज के द्वारा और ईमेल आईडी पर मिलेगी। अगर आपके पास टिकट चेक करने वाला आता है तो आप अपने मोबाइल में मैसेज दिखा सकते है। सभी जानकारी भरने के बाद “Submit” पर क्लिक करे।
Step 4: Select The Train
जैसे ही आप सबमिट कर देंगे आपके सामने उस रूट पर जाने वाली सभी गाड़ियों की लिस्ट आ जायेगी।
- किस Train से आपको जाना है।
- कौन से कोच में रिजर्वेशन करना चाहते है। (एसी या स्लीपर )
- किस कोटे में रिजर्वेशन करना है जैसे- जनरल कोटा, लेडीज कोटा या फिर VIP कोटा।

Step 5: Book Now & Enter Passenger Details
जिस दिन के लिए IRCTC Railway Ticket Bookings करनी है तो उस दिन की ट्रेन बुक करने के लिए “Book Now” पर क्लिक करे।

जैसे ही आप Book Now पर क्लिक करेंगे इसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुलेगा, जिसे पैसेंजर डिटेल पेज कहते है। इसमें आपको यात्री की कुछ जानकारियाँ भरनी होगी जैसे –
- यात्री का नाम
- यात्री की उम्र
- जेंडर (मेल या फीमेल)
- वो बर्थ जो यात्री चाहता है।
- 5 वर्ष से कम उम्र के बच्चों के साथ यात्रा करने पर, बच्चे का विवरण दर्ज करें।

Step 6: Enter Phone Number
अब नीचे आपको फोन नंबर डालना होगा जिस पर आपकी टिकट आएगी। सारी जानकारी और फोन नंबर डालने के बाद Captcha कोड डाले। उसके बाद अब Next पर क्लिक करे
Step 7: Select Payment Mode
अब आपको अपने Ticket की सारी जानकारी दिखेगी और पेमेंट मोड भी जैसे- क्रेडिट और डेबिट कार्ड से, वॉलेट आदि से और भी कई ऑप्शन्स है पेमेंट करने के लिए आप अपनी सुविधानुसार सिलेक्ट करे।

Tatkal Ticket Kaise Book Kare
दोस्तों इसी प्रकार आप घर बैठे Tatkal Ticket Booking Online भी कर सकते है। कई बार ऐसा होता है की हमे अचानक कही जाना पड़ जाता है, जिसके लिए रेलवे रिजर्वेशन करवाना होता है। आईआरसीटीसी रेलवे तत्काल टिकट बुक करना बहुत ही आसान है। IRCTC की वेबसाइट पर जाकर तत्काल टिकट बुक किया जा सकता है। तत्काल टिकट में आपको कुछ मिनटों पहले भी ट्रेन में सीट मिल जाती है। तत्काल टिकट भारतीय रेल के द्वारा शुरू की गई एक ऐसी सुविधा है जिसका इस्तेमाल हम किसी इमरजेंसी के समय में आसानी से कर सकते है। तत्काल ट्रैन बुक करने के लिए इन स्टेप्स को फॉलो करे:
- Log In IRCTC Website – सबसे पहले IRCTC की ऑफिसियल वेबसाइट में लॉग इन करे।
- Book 4 Passenger Tickets – आप प्रति PNR पर सिर्फ 4 पैसेंजर की तत्काल टिकट बुक कर सकते है।
- Select Destination – आपको कहाँ जाना है आपकी यात्रा कहाँ पर खत्म होगी उस स्थान को सिलेक्ट करे।
- Select Journey Date – जिस दिन आप यात्रा करेंगे वो तारीख सिलेक्ट करे।
- Click Submit Button – अब सबमिट बटन पर क्लिक करे।
- Select Quota As Tatkal – इसमें अपना कोटा यानि की “Tatkal” सिलेक्ट करे।
- Click Book Now – आज की तारीख की किसी भी ट्रेन को बुक करने के लिए “Book Now” पर क्लिक करे।
- Enter Details – आपसे जो भी जानकारी मांगी गई है उसे भरे ।
- Enter Captcha – अब Captcha कोड दर्ज करे।
- Select Your Bank – भुगतान करने के लिए पेमेंट मोड का चयन करे और बैंक सिलेक्ट करके भुगतान कर दे।
तो इस तरह आप IRCTC की वेबसाइट से तत्काल टिकट बुक कर सकते ही जो की बहुत ही आसान है।
To friend Asha hai ki ab aap ghar se hee ticket book kar sakate hai to agar aap ko mera post achha laga ho to share kre like kre agar achha na laga ho to comment kijiye mai aapka reply krunga jarur thanks friend
Thanks sir
ReplyDelete