Printer password
Rajeev Tiwari
Hi friend raju pandit post me aapka swagat hai aaj aap sikhenge printer me password lagana start karte hai friend
Hi friend raju pandit post me aapka swagat hai aaj aap sikhenge printer me password lagana start karte hai friend
प्रिंटर को पासवर्ड से सुरक्षित कैसे करें - How To Secure Printer With Password
प्रिंटर पर पासवर्ड लगाना बहुत ही आसान है इसके लिए आपको एक बहुत छोटी सी एप्लीकेशन डाउनलोड करनी होगी जिसका नाम है प्रिंट लॉक प्रिंट लॉक एप्लीकेशन का डाउनलोड लिंक आपको ऊपर दिए गए वीडियो के डिस्क्रिप्शन में मिल जाएगा
प्रिंट लॉक को डाउनलोड कर लीजिए डाउनलोड कर लीजिए और इंस्टॉल कर लीजिए
जवाब प्रिंट लॉक ओपन करेंगे तो यहां पर आपको आपके कंप्यूटर से कनेक्टेड सारे प्रिंटर दिखाई देंगे आप जिस भी प्रिंटर पर आपको पासवर्ड लगाना है उस को सेलेक्ट कर लीजिए नीचे पासवर्ड वाला ऑप्शन दिया गया होगा वहां से कुछ प्रिंटर पर पासवर्ड लगा दीजिए अब सबसे नीचे आपको एडमिन पासवर्ड सेट करने का ऑप्शन मिलेगा इससे होगा यह कि कोई और व्यक्ति अगर आपकी इस सेटिंग को बदलने की कोशिश करता है तो वह ऐसा नहीं कर पाएगा जब दोनों पासवर्ड सेट हो जाएं तू प्रिंट लॉक को ऑन कर दीजिए
अब जब भी आपके कंप्यूटर से कोई व्यक्ति प्रिंट देगा तो सबसे पहले उसको प्रिंटर का पासवर्ड एंटर करना होगा और अगर पासवर्ड एंटर नहीं करेगा तो प्रिंट नहीं हो पाएगा इस सॉफ्टवेयर की मदद से आप अपने प्रिंटर की इंक को फालतू खर्च होने से बचा सकते हैं और साथ ही अपने प्रिंटर को सिक्योर भी कर सकते है
Comments
Post a Comment