Mobile change CCTV camera



Apane phone badle CCTV camera mai kese aaj ham yahi janege to chalu karte hai





                          Rajeev Tiwari


सीसीटीवी कैमरा सुरक्षा की द्रष्टि से एक बहुत महत्‍वपूर्ण उपकरण है, जहॉ पर सीसीटीवी कैमरा लगा होता है वहॉ अपराध कम ही होते हैं और अगर होते भी हैं तो आसानी से पकड में आ जाते हैं। लेकिन सीसीटीवी कैमरा लगवाना अभी भी बहुत मॅहगा है। लेकिन अगर आपके पास एक पुराना एंड्रॉयड फोन है तो आप उसे आसानी से सीसीटीवी कैमरे में बदल सकते हैं और कहीं भी अपने दूसरे मोबाइल और टेबलेट पीसी पर उसका वीडियो देख सकते हैं। वह भी फ्री में, कैसे आईये जानते हैं -
  • अपने एंड्रॉयड फोन को सीसीटीवी कैमरे की तरह इस्‍तेमाल करने के लिये आपको दो छोटी सी एंड्रॉयड एप्‍लीकेशन डाउनलोड करनी होंगीा 
  • इसका नाम है AtHome Camera - Home Security इसे आप गूगल प्‍ले से डाउनलोड कर लीजिये। 
  •  AtHome Camera - Home Security को अपने उस फोन में डाउनलोड कीजिये जिसमें आप सीसीटीवी का लाइव व्‍यू देखना चाहते है। 
  • अब दूसरे फोन पर यानि जिसे आप सीसीटीवी कैमरा बनाना चाहते हैं उसमें AtHome Video Streamer- Monitor डाउनलोड कीजिये। 
  • अब दूसरे यानि पुराने फोन में एप्‍लीकेशन को रन कीजिये, आपको AtHome Video Streamer में क्‍यूआर कोड जरनेट करने का अाप्‍शन दिखाई देगा, इस टैप कीजिये। 
  • अब पहले फोन की AtHome Camera एप्‍लीकेशन को रन कीजिये, यहॉ आपको क्‍यूआर कोड स्‍कैन कराने का आप्‍शन दिखाई देगा इस पर टैप कीजिये अौर क्‍यूआर कोड को स्‍कैन कर लीजिये। आपका पुराना फोन अापके नये फोन से लिंक हो जायेगा। 
  • अब आप इस पुराने फोन को कहीं भी रख दीजिये जिस जगह का वीडियो आप देखना चाहते हैं। 
  • इस एप्‍लीकेशन में मोशन अलार्म, क्लाउड रिकॉर्डिंग जैसे कई फीचर हैं। 
  • आप पैरेंटल कंट्रोल के लिये भी इस एप्‍लीकेशन का उपयोग कर सकते हैं। 

Comments

Popular posts from this blog

FBT Tax

OT Technician

URL क्या है