PDF tricks tips
PDF File को JPG PNG Photo में कैसे बदले
अगर आप कंप्यूटर या फ़ोन में कोई डॉक्यूमेंट का इस्तेमाल करते हैं तो अपने पीडीएफ फाइल के बारे में जरूर सुना होगा और उसका इस्तेमाल भी किया होगा लेकिन आज हम इस पोस्ट में आपको पीडीऍफ़ से इमेज बनाना बताएँगे की आप अपनी पीडीएफ फाइल को कैसे इमेज फाइल में कन्वर्ट कर सकते है .तो इस की जरूरत कंहा पड़ती है इस के बहुत सारे कारण हो सकते है. जैसे की अगर आप की पीडीएफ फाइल काफी बड़ी है और उसके अंदर से आप को सिर्फ थोड़ा ही कंटेंट चाहिए तोह आपको जितना कंटेंट चाहिए उसकी फोटो अलग से निकल सकते है आप को पूरी पीडीऍफ़ फाइल को सेव करने की जरुरत नहीं है या आप के पास ऐसी पीडीऍफ़ फाइल है जिस के अन्दर से हम डेटा कॉपी नहीं कर सकते जोगी प्रोटेक्टेड है तो उसकी भी आप फोटो बना कर सेव कर सकते है और भी बहुत सारे कारण हो सकते है जिस से हमें 1 पीडीएफ फाइल को फोटो में बदलना पड़ता है.
इस वेबसाइट में आपको किसी एक्स्ट्रा सॉफ्टवेयर की जरुरत नहीं पड़ती बस आप के पास इंटरनेट होना चाहिए अगर आपके पास इंटरनेट है तो आप इस वेबसाइट पर जाये. PDFtoimage
इसको ओपन करने के बाद में आपको 3 ऑप्शन दिखाये जायेंगे जैसा की आप फोटो में देख सकते है.
सबसे पहले आप को अपनी पीडीऍफ़ फाइल सेलेक्ट करनी है और याद रखे की आप सिर्फ 25 MB तक किसी फाइल को कन्वर्ट कर सकते है.अगर उससे ज्यादा बड़ी फाइल है तो आपको किसी दूसरे सॉफ्टवेयर की मदद लेनी पड़ेगी जैसे की PHOTOSHOP .उसके बाद GOOD – 150 DPI सेलेक्ट करे . अगर ज्यादा Dpi Quality सेलेक्ट करेंगे तो आप की फोटो का साइज बड़ा हो जायेगा
उसके बाद Convert PDF to JPG पर क्लिक करे. थोड़ी देर में आपकी पीडीऍफ़ फाइल फोटो में कन्वर्ट हो जाएगी.
Process complete होने के बाद में आपके सामने डाउनलोड का लिंक आ जायेगा जहाँ पर आपको अलग अलग पेज को डाउनलोड कर सकते है.
Comments
Post a Comment