Excel print

                          Rajeev Tiwari

MS Excel Spreadsheet को कैसे Print करें – Print Excel Spreadsheet.


MS Excel Workbook को कैसे Print करें?

MS Excel मे किसी Workbook/Sheet को Print करने के बारे में हमने नीचे Step-by-Step विस्तार से बताया है. हमे उम्मीद है कि आप इन Steps को पढकर MS Excel मे किसी भी Workbook/Sheet को आसानी से Print कर पाएंगे. तो आइए MS Excel में किसी Workbook/Sheet को Print करते है.
 MS Excel को Open करने के बाद इसमे आप जिस भी Workbook/Sheet को Print करना चाहते है, उसे MS Excel में Open कर लिजिए.
 Workbook/Sheet को Open करने के बाद Office Button  पर क्लिक कीजिए.
अब आपको यहां से Print पर क्लिक करना है. ऐसा करने पर आपके सामने MS Excel Print Dialog Box Open हो जाएगा. यहाँ से आप आवश्यक Change कर MS Excel File को Print कर सकते है.
. आप keyboard से CTRL + P दबाऐंगे तो भी MS Excel Print Dialog Box खुल जाएगा.

यदि आप Print Dialog Box को Open किए बिना Excel Document को Print करना चाहते है, तो Print Button के सामने वाली Aero पर क्लिक कीजिए. अब आपके सामने Print के कुछ और विकल्प खुलेंगे.
यहाँ से आप Quick Print पर क्लिक कीजिए. अब आपका Document Direct Print होने लगेगा.

आपने क्या सीखा?

इस Tutorial में हमने आपको MS Excel में किसी Workbook/Sheet को Print करने के बारे में बताया है. हमे उम्मीद है कि आपके लिए यह Tutorial उपयोगी रहा है. और इस Tutorial को पढने के बाद आप आसानी से किसी भी MS Excel Document को Print कर सकते है.
मैं इस ब्लॉग का संस्थापक और एक पेशेवर ब्लॉगर हूं। यहाँ पर मैं नियमित रूप से अपने पाठकों के लिए उपयोगी और मददगार जानकारी शेयर करता हूं
Written by Rajeev Tiwari

Comments

Popular posts from this blog

FBT Tax

OT Technician

URL क्या है