Excel Open

                          Rajeev Tiwari

एक्सेल में पहले से सेव फाईल को ओपन करने की पूरी जानकारी हिंदी में


MS Excel मे पहले से Save Workbook को Open करने के बारे में हमने नीचे Step-by-Step विस्तार से बताया है. हमे उम्मीद है कि आप इन steps को पढकर MS Excel मे किसी भी Workbook को आसानी से Open कर पाएंगे. तो आइए MS Excel में Workbooks/Documents को Open करते है.

How to Open Saved Workbook in Excel in Hindi?

  • Step: #1 – MS Excel Open कीजिए
  • Step: #2 – Office Button पर क्लिक कीजिए
  • Step: #3 – Open पर क्लिक कीजिए
  • Step: #4 – अपनी एक्सेल फाईल चुनिए और
  • Step: #5 – Open पर क्लिक कर दीजिए
MS Excel को Open करने के बाद Office Button पर क्लिक करिए.

Office Button से आपको Open पर क्लिक करना है. या आप keyboard से CTRL + O भी दबा सकते है.


Open पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक Open Dialog Box खुलकर सामने आएगा. यहाँ से आप जो भी Workbook खोलना चाहते है, उसे चुन सकते है.

जब आपको अपनी पसंद की Workbook या Document मिल जाए. तो उसे Open करने के लिए उसके ऊपर Double Click करें. या फिर एक क्लिक कर उसे Select करके Open बटन पर क्लिक कर दे. आपकी Workbook Open हो जाएगी.

आपने क्या सीखा?

इस Tutorial में हमने आपको MS Excel में पहले से Save Workbooks को Open करने के बारे में बताया है. अब आप आसानी से MS Excel में पहले से Save Workbooks/Documents को Open कर सकते है. हमे उम्मीद है कि आपके लिए यह Tutorial उपयोगी रहा है.
मैं इस ब्लॉग का संस्थापक और एक पेशेवर ब्लॉगर हूं। यहाँ पर मैं नियमित रूप से अपने पाठकों के लिए उपयोगी और मददगार जानकारी शेयर करता हूं।
Written by Rajeev Tiwari

Comments

Popular posts from this blog

OT Technician

D Pharma

Tor Browser