Posts

Showing posts from April, 2020

Tor Browser

Image
                          Rajeev Tiwari Tor Browser क्या है, कैसे Download और इस्तेमाल करे Tor Browser क्या है (What is Tor Browser in Hindi), कैसे Download और इस्तेमाल करे  ये सवाल शायद आप में बहुतों के मन में होगा लेकिन आपको शायद इसके बारे में जानकारी तो मिली होगी लेकिन हो सकता है की पूरी जानकरी न मिली हो. यहाँ पर चिंता होने की बिलकुल भी जरुरत नहीं है क्यूंकि आज मैं आप लोगों को Tor Browser क्या है इसके बारे में पूरी जानकरी देने वाला हूँ, जिससे की आपके मन में उठ रहे सारे सवालों का जवाब आप यह article के समाप्त होने तक आप खुद ही जान जायेंगे. जैसे की हम जानते हैं की हम free-flowing data के समय में निवास कर रहे हैं, जहाँ की लगभग सभी लोगों के पास Internet की सुविधा मेह्जुद हैं या यूँ कहे तो आपके उँगलियों में ही पूरी दुनिया मेह्जुद है. लेकिन जैसे जैसे Internet की ज्ञान बाँटने की पहुँच बढ़ रही है, इसके साथ ये लोगों की privacy को लेकर भी चिंताएं बढ़ा रही है. क्यूंकि आज किसी की भी Online personal inf...

Internet Information

Image
                          Rajeev Tiwari Internet क्या है और इसका मालिक कौन है इन्टरनेट नेटवर्क के महाजाल को कहा जाता है. यहाँ पर सभी networks एक दुसरे के साथ जुड़े हुए होते हैं. अब आप जिस भी device का इस्तमाल कर ये post (इन्टरनेट किसे कहते हैं हिंदी में) यदि पढ़ रहे हैं वो भी आप internet का इस्तमाल कर ही पढ़ पा रहे हैं. लघभग सभी चीज़ों के लिए हमें इन्टरनेट का इस्तमाल करना पड़ता है. क्या अपने कभी सोचा है के  इंटरनेट क्या है  और  इंटरनेट का मालिक कौन है   या फिर  इसके फायदे और नुकसान  क्या क्या हैं? सच बोलूं तो आज की दुनिया इसके वैगर एक पल भी नही चलेगा. घर से ले कर बाहर तक, हर जगह आपको ये किसी ना किसी रूप में internet मिल ही जाएगा. जो चीज़ को हम इतना इस्तेमाल करते है, उसके बारे में knowledge होना बहुत जरूरी है. मैं आपको Internet का meaning क्या है इसकी जानकारी हिंदी में दूँ, उससे पहले मैं आपको कुछ बातें बताना चाहता हूँ आजकल की दुनिया में इंसान बिना बिजली, बिना सोये, बिना खाए र...

प्रधानमंत्री आवास योजना

Image
                          Rajeev Tiwari प्रधानमंत्री आवास योजना लिस्ट और ऑनलाइन आवेदन की जानकारी क्या आप जानते हो  प्रधानमंत्री आवास योजना क्या है ? यदि नहीं तो आज का यह article आपके लिए काफी जानकारी भरा होने वाला है. ये तो आप सभी जानते ही होंगे की देश में कई लोगों के पास आज अपना घर भी नहीं है. ऐसे कई परिवार हैं जो किराए के घर में रह रहे हैं, वे यह भी चाहते हैं कि उनका अपना घर हो, जहाँ वे आराम से रह सकें. लेकिन आम तौर पर, एक घर का मालिक लोगों के लिए थोड़ा उपद्रव हो सकता है. जमीन की बढ़ती कीमतें, महंगे फ्लैट आदि ऐसे कारण हैं, जिनसे आम आदमी का घर चलाने का सपना होता है. ऐसे में, मोदी सरकार ने देश के आम लोगों के लिए प्रधान मंत्री आवास योजना ( Pradhan Mantri Awas Yojana 2019 ) शुरू की है ताकि कम आय वाले लोग भी अपने घर का सपना पूरा कर सकें. वर्तमान सरकार का लक्ष्य यह सुनिश्चित करना है कि 2022 तक देश के प्रत्येक नागरिक के पास घर हो. कुछ लोगों को थोड़ी बहुत जानकारी जरुर से हो सकती है  प्रधान मंत्री आवास योज...